हमीदिया में मरीज की गिरने से मौत केस में परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप Social Media
मध्य प्रदेश

हमीदिया में मरीज की गिरने से मौत केस में परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप,की मांग

भोपाल, मध्यप्रदेश: हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित रहीश शेख की मौत के मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल का दौर जहां जा रही है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण के मामलों के बीच अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जारी है इस बीच ही राजधानी के हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित रहीश शेख की मौत के मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही निष्पक्ष जांच की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन सोमवार शाम हमीदिया अस्पताल की 6वीं मंजिल से कोविड संक्रमित ने छलांग लगा दी थी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताते चलें कि, मृतक 50 वर्षीय रहीश शेख को रविवार शाम 5.52 पर भर्ती किया गया था। इधर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि, मृतक ने पानी की बॉटल से आईसीयू वार्ड की खिड़की का कांच तोड़ दिया और कूद गया।

मामले में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कही बात

इस संबंध में, मृतक के बहनोई आसिफ अली ने बताया कि रहीश शेख आत्महत्या नहीं कर सकते। वह बहुत दिलेर व्यक्ति थे। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम 4 बजे डॉक्टर से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनका ऑक्सीजन लेवल 98 आ गया है। वह अब नॉर्मल हैं। जिसमें अस्पताल के डॉक्टरों के बयानों में ही विरोधाभास है जिसे लेकर जांच किए जाने की बात कही है।

मामले को लेकर दो सदस्यीय समिति की गई गठित

इस संबंध में, गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने मामले को लेकर कहा कि, पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की है। यह कमेटी तीन दिन में पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी। कमेटी में सर्जरी विभाग के डॉ. अरविंद राय और फॉरेंसिंग विभाग के डॉ. आशीष शामिल है। फिलहाल मामले को लेकर जांच शुरू की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT