भोपाल रेल मंडल के नए DRM को लेकर कवायद तेज Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल रेल मंडल के नए DRM को लेकर कवायद तेज, नाम फिलहाल तय नहीं

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल रेल मंडल के DRM उदय बोरवणकर को नागपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन का कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन) बनाया गया है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर जहां नए साल की शुरुआत के बाद भी कोरोना का संकटकाल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर संकटकाल के बीच कई विभागों में नई व्यवस्था शुरू हो गई है इस बीच ही भोपाल रेल मंडल के नए डीआरएम को लेकर कवायद तेज हो गई है। जिसका नाम फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है। वहीं भोपाल के DRM उदय बोरवणकर को नागपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन का कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन) बनाया गया है।

भोपाल डीआरएम बोरवणकर ने 2019 में संभाली थी कमान

इस संबंध में बताते चलेॆ कि, राजधानी भोपाल के डीआरएम को रेलवे बोर्ड ने 5 साल की डेपुटेशन पर नागपुर मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन की जिम्मेदारी देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसका आदेश तीन दिन पहले जारी हुआ है। बताते चलें कि, भोपाल रेल मंडल के DRM उदय बोरवणकर ने बीते अप्रैल 2019 में भोपाल रेल मंडल की कमान संभाली थी। जिसके बाद उनका कार्यकाल अप्रैल 2021 में खत्म होने वाला है।

भोपाल के नए DRM को लेकर जल्द होगी कार्रवाई पूरी

इस संबंध में बताते चलें कि, भोपाल रेल मंडल में डीआरएम के लिए कई नाम हैं जिन नामों पर रेलवे बोर्ड विचार कर रहा है। जिसकी कार्रवाई जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि, भोपाल समेत अन्य मंडलों के लिए भी वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर नए DRM तय किए जाने हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT