आदेश के बाद भी मांग को लेकर अड़े बस ऑपरेटर्स Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

आदेश के बाद भी मांग को लेकर अड़े बस ऑपरेटर्स, नहीं चले बसों के पहिए

भोपाल, मध्यप्रदेश: बसों के संचालन को लेकर सरकार के आदेश पर आज मंजूरी नहीं लग पाई है जिसके चलते आज से सड़कों पर बसों के पहिए नहीं दौड़ सके हैं।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जहां लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ बसों के संचालन को लेकर सरकार के आदेश पर आज मंजूरी नहीं लग पाई है जिसके चलते आज से सड़कों पर बसों के पहिए नहीं दौड़ सके हैं। जिसकी वजह वहीं बस ऑपरेटरों की मांग बिना टैक्स माफी के बस चलाना बताया जा रहा है।

सीएम शिवराज सिंह ने दिए थे ये आदेश

इस संबंध में, आपको बताते चलें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बसों के संचालन को लेकर निर्देश जारी किए थे। जिसके तहत मप्र में 20 अगस्त से पूरी क्षमता के साथ यात्री बसों के संचालन की बात कही गई थी। इसमें बस ऑपरेटर मास्क समेत कोविड के दूसरे प्रोटोकॉल के पालन के साथ बसें चला सकेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी थी।

साढ़े चार महीने बाद भी टैक्स नहीं माफ़ होने से थमे रहे बसों के पहिए

इस संबंध में, बसों के संचालन को लेकर बस ऑपरेटरों का कहना है कि बिना टैक्स माफी के बस चलाना संभव नहीं है। बस शुरू करने के पहले कम से कम 7 दिन का समय चाहिए।कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाने से लेकर बस का मैंटेनेंस भी करना जरूरी है। इस पर भोपाल नगर निगम के कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि प्राइवेट बस ऑपरेटर्स ने अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया है। हमारी बात चल रही है। वहीं मप्र प्राइम रूट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा का कहना है कि टैक्स माफ होने के बाद ही बसें चलाई जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT