पर्यटकों के लिए फिर गुलजार हुए म्यूजियम Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: पर्यटकों के लिए फिर गुलजार हुए म्यूजियम, नियमों के साथ प्रवेश शुरू

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के प्रसिद्ध भारत भवन, ट्राइबल म्युजियम और राज्य संग्रहालय 171 दिन बाद आज यानि शुक्रवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में अनलॉक 4 का चरण शुरू हो गया है जिस बीच कुछ रियायत दी गई है जिसके साथ ही अब राजधानी के प्रसिद्ध भारत भवन, ट्राइबल म्युजियम और राज्य संग्रहालय 171 दिन बाद आज यानि शुक्रवार से पर्यटकों के लिए खोल दिए गए।

सरकार द्वारा तय गाइडलाइन के तहत दिया जाएगा प्रवेश

इस संबंध में, संग्रहालयों में सरकार द्वारा तय गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा जहां, पर्यटकों को दिया जाने वाला टिकट 60 मिनट के लिए ही निर्धारित होगा। जिसके तहत संग्रहालय की तमाम गैलरियों को सिर्फ 60 मिनट में ही घूमना होगा। साथ ही बताया गया कि, हर विजिट के बाद संग्रहालय को 20 मिनट बंद कर सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं एक समय में एक दीर्घा में सिर्फ 50 दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा। इसे लेकर भारत भवन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला ने बताया कि, कोविड के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अभी सिर्फ यहां की दो आर्ट गैलरी ( मॉर्डन आर्ट और ट्राइबल आर्ट) में ही पर्यटक घूम सकेंगे।

संक्रमण के चलते कर दिया था बंद

इस संबंध में, बता दें कि, बीते 21 मार्च को कोरोना की वजह से संग्रहालय बंद कर दिया गया था। जिसके चलते यहां पर लोगों की आवाजाही को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके साथ ही फिलहाल केंद्र सरकार के अधीन संचालित मानव संग्रहालय, आरएमएनएच, रीजनल साइंस सेंटर और शौर्य स्मारक अभी बंद रहेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT