Bhopal News: मध्यप्रदेश में राजनितिक घमासान के बीच प्रदर्शन की लहर भी तेज हो गई है। इसी बीच आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन हो रहा है। एमपी में पुरानी पेंशन बहाल करने समेत अन्य मांगों को लेकर कई कर्मचारी सड़क पर उतर रहे हैं।
जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में किया जा रहा धरना प्रदर्शन:
यह धरना प्रदर्शन जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में किया जा रहा है, प्रदर्शन में प्रदेशभर से कर्मचारी शामिल हुए हैं। धरना-प्रदर्शन को प्रदेश इस लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, प्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन का समर्थन मिला है। इससे पहले ये कर्मचारी सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंप चुके हैं।
बता दें, मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर यह धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है।
इन मांगों को लेकर धरना
पुरानी पेंशन बहाली की मांग
लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने की मांग
केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता महंगाई राहत की मांग
पदोन्नति पर लगी रोक हटाने की मांग
वाहन चालकों की भर्ती कर एवं टैक्सी प्रथा बंद करने की मांग
मांग नहीं मानी गई तो की जाएगी अनिश्चितकालीन हड़ताल:
बीते दिनों ही तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा था- आंदोलन में प्रदेश के 10 लाख से सरकारी कर्मचारी विरोध दर्ज कराएंगे। वही, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव ने बताया था- जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। यदि मांग नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। दूसरे चरण में भूख हड़ताल, कलमबंद हड़ताल और अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।