MP डायल 100 सेवा पर भ्रष्टाचार का असर Social Media
मध्य प्रदेश

MP डायल 100 सेवा पर भ्रष्टाचार का असर,अधिकारियों के संरक्षण में बीवीजी ठेका

भोपाल, मध्यप्रदेश: MP Dial 100 सेवा में लंबे खेल की खबर, ठेके की कार्यअवधि ख़त्म होने के बावजूद भी बीवीजी का ठेका अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का दौर जहां छंटने लगा है वहीं, दूसरी तरफ संकट के दौर में अप्रत्याशित घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इस बीच ही मध्यप्रदेश की डायल 100 सेवा में लंबे खेल की खबर सामने आईं है जहां ठेके की कार्यअवधि ख़त्म होने के बावजूद भी बीवीजी का ठेका अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है।

6 साल पहले कंपनी को मिला था ठेका

इस संबंध में बताते चलें कि, 5 अप्रैल 2015 को बीवीजी कम्पनी को मध्यप्रदेश की डायल 100 सेवा का ठेका मिला था। जिसकी कार्यावधि 4 अप्रैल 2020 थी। जहां अधिकारियों के संरक्षण में कम्पनी को लगातार एक्सटेंशन मिलता जा रहा है। बताया जा रहा है कि, डायल 100 सेवा की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद भी एक्सटेंशन में चल रहा है।

बीवीजी कंपनी का रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल

इस संबंध में बताते चलें कि, सूत्रों के मुताबिक़ 1000 गाड़ियों की सेवा का एग्रीमेंट करने वाली बीवीजी कम्पनी प्रदेश में सिर्फ़ 600 गाड़ियों की सेवा देती है। जहां बीवीजी कम्पनी का पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी 20 करोड़ की रिश्वत का सौदा करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिस वीडियो में बीवीजी कम्पनी का प्रतिनिधि राजस्थान के जयपुर मेयर पति को 20 करोड़ की रिश्वत देने की बात कर रहा था। बात सामने आई है कहीं मध्यप्रदेश का डायल 100 भी तो बीवीजी कम्पनी के भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ रहा। कम्पनी को एक्सटेंशन बार बार किस अधिकारी के संरक्षण में दिया जा रहा है यह जांच का विषय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT