भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संक्रमण जहां हाहाकार की स्थिति में है वहीं प्रदेश के कई हिस्सों से संक्रमण के नए मामले मिलते जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश में दुर्गा उत्सव को लेकर गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की थी जिस पर गाइडलाइन के कुछ बिंदुओं पर दुर्गा समितियां सहमत हो गई है तो वहीं प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर भी पुनर्विचार की मांग की है।
धार्मिक संगठनों और समितियों ने उठाई ये मांग
इस संबंध में बताते चलें कि, बीते दिन नवरात्र को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी जिसमें मूर्ति के आकार से लेकर पंडाल के आकार पर भी नियम तय किए गए थे इन पर शहर की बड़ी व प्रमुख दुूर्गा उत्सव समितियां सहमत हैं लेकिन पंडाल के आकार को लेकर उनका कहना है कि 10 की जगह 15 बाय 15 तक की जाने की अनुमति मांगी गई है। इसके अलावा हिंदू उत्सव समिति समेत कई धार्मिक संगठनों व प्रजापति मूर्तिकार संघ ने शासन से प्रतिमाओं की ऊंचाई को लेकर भी पुनर्विचार की मांग की है। जिसे लेकर बताया गया कि , कई स्थानों पर 6 से 12 फीट ऊंचाई तक की 150 से 200 तक प्रतिमाएं पहले ही बन चुकी हैं। जिन पर विचार किया जाए।
नई गाइडलाइन में जारी किए थे नए निर्देश
इस संबंध में, प्रदेश गृह मंत्रालय के द्वारा जारी नई गाइडलाइन के अनुसार सभी कलेक्टर को आयोजन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। बताते चलें कि, इसमें प्रतिमाओं की ऊंचाई से लेकर पंडाल तक का आकार तय कर दिया गया है। आयोजन संचालकों के साथ छोटे स्तर पर इलाके में लगने वाली झांकियों पर 8 नियम लागू रहेंगे। इसका पालन कराना जहां प्रशासन की जिम्मेदारी रहेगी, वहीं नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना और सजा का प्रावधान भी किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।