शपथ ग्रहण समारोह के कारण डायवर्ट रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आज, डायवर्ट रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

भोपाल, मध्यप्रदेश: शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम राजभवन में शाम 4 बजे आयोजित होगा। इसे लेकर राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना का संकटकाल नए साल के आगाज़ के साथ जहां अब तक जारी है वहीं दूसरी तरफ संकटकाल के बीच शिवराज सरकार के विस्तार का दिन 3 जनवरी आ ही गया है जहां आज शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम राजभवन में शाम 4 बजे आयोजित होगा। इसे लेकर राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह के कारण ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

इस संबंध में बताते चलें कि, जहां आज राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा वहीं इसके कारण ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। बताया जा रहा है कि, पुलिस कंट्रोल रूम से गांधी पार्क तिराहा की ओर सामान्य ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। एयरटेल तिराहे से गांधी पार्क तिराहा की ओर भी वाहनों को नहीं आने जाने दिया जाएगा। बाणगंगा से केएन प्रधान तिराहा की ओर और पुराने मछली घर से गांधी पार्क तिराहा की ओर सामान्य वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। बताते चलें कि, मिनी और फीडर बसें पुलिस कंट्रोल रूम की ओर नहीं जा सकेगी मार्ग परिवर्तित रहेगा।

राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह

इस संबंध में बताते चलें कि, शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की सूचना पर राजभवन ने पुष्टि कर दी है। बीते दिन शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन में बैठक हुई। जहां इसमें सामान्य प्रशासन विभाग के अफसर मौजूद रहे। जिस दौरान समारोह का स्वरूप तय किया गया। बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में 150 से ज्यादा अतिथि शामिल नहीं होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT