भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, बता दें कि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन पहुंचे सीएम हाउस, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का निवास पर आत्मीय स्वागत किया और सीएम ने कहा कि कल उन्होंने कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर, कौशल प्रयोगशाला और इम्प्लांट ब्रेकी थैरेपी जैसी सुविधओं का शुभारंभ किया, मैं प्रदेश की जनता की ओर से इसके लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
सीएम ने डॉ. हर्षवर्धन को दी कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी :
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और सीएम के बीच हुई मुलाकात में सीएम शिवराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को राज्य में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी दी, CM शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना-वैक्सीनेशन का अभियान जोरों पर है, वैक्सीनेशन के फर्स्ट डोज के लिए राज्यभर में टीमें जुटी हैं। इस चरण में हमे और वैक्सीन की डोज की जरुरत है, डॉ हर्षवर्धन ने आश्वस्त किया कि वैक्सीनेशन के डोज की कोई कमी नहीं होगी।
कोरोना से बचाने के लिए अभी MP में वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, इसके लिए अभी हमें 81 लाख प्रथम डोज की आवश्यकता है, हमको 18 लाख 84 हजार डोज प्राप्त हुई है।सीएम शिवराज ने कहा-
बता दें कि इस दौरान लघु-मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी मौजूद रहे, सीएम चौहान ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एम्स भोपाल में शुरू की गई नई सुविधाओं के लिए आभार प्रकट किया, मुख्यमंत्री ने जबलपुर के कैंसर इंस्टीट्यूट के लिए केंद्रीय अनुदान की राशि में वृद्धि का आग्रह किया। चौहान ने मध्य प्रदेश में 3 नवीन मेडिकल कॉलेजों दमोह, सिवनी और छतरपुर के लिए केन्द्रीय मंत्री से सहयोग का आग्रह किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भोपाल के गैस पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ सुविधाओं के संबंध में भी अतिरिक्त सुविधाएं देने का आग्रह किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।