Vaccination Day होने के बावजूद आज कई केंद्र पर नहीं लगेगी वैक्सीन Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: Vaccination Day होने के बावजूद आज कई केंद्र पर नहीं लगेगी वैक्सीन

Bhopal, Madhya Pradesh: जहां पूरे प्रदेश में आज से कोवीशील्ड का दूसरा डोज लगेगी, वहीं राजधानी में टीके का टोटा जारी है, इस कारण आज भोपाल में कई केंद्र पर टीका नहीं लगाया जाएगा।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान की शुरूआत की गई है। बता दें कि, कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए 21 जून से मध्यप्रदेश में जारी कोविड टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination Mahaabhiyan) पर बीते दिन ब्रेक लग गया था, वहीं आज से मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में सोमवार को कोवीशील्ड का दूसरा डोज लगाया जाएगा।

राजधानी भोपाल में कोविड 19 की वैक्सीन का टोटा :

अब सरकार महाअभियान के तहत दूसरा डोज लगवाने वालों को प्राथमिकता दे रही है, महावैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को पूरे प्रदेश में सिर्फ कोवीशील्ड का दूसरा डोज लगाया जाएगा, वही खबर मिली है कि राजधानी में टीकाकरण महाअभियान के दौरान ही टीका का टोटा हो गया है, इस कारण कई केंद्र पर टीका नहीं लगाया जाएगा।

जहां कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने के साथ लोगों में अब टीकाकरण को लेकर उत्‍साह बढ़ रहा है वहीं, राजधानी में वैक्सीन की कमी हो गई है। राजधानी के कई शिविरों में कम वैक्सीन मिलने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा, शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीन का टोटा बना रहा। इसके चलते बहुत से लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही घर वापस लौटना पड़ा।

भोपाल के कई केंद्र पर आज नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन

कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम भी जारी है, वहीं इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में टीके का टोटा जारी है, कोविड टीके की कमी के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कई टीकाकरण केंद्र पर Vaccination Day होने के बावजूद वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

प्रदेश में अब तक 2,16,02,088 लोगाें को लग चुकी है वैक्सीन

गौरतलब है कि देश-प्रदेश में में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए वैक्सीनेशन प्रकिया काफी तेजी से चलाई जा रही, इसी प्रकिया में मध्य प्रदेश में अब तक 2,16,02,088 लोगाें को वैक्सीन लग चुकी है, आज भी मध्यप्रदेश में करीब 4 लाख लोगों को दूसरा डोज लगाने का टारगेट है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT