सिलेंडर लीकेज से बिल्डिंग में लगी आग Social Media
मध्य प्रदेश

सिलेंडर लीकेज से बिल्डिंग में लगी आग, रेस्क्यू कर 32 लोगों को सकुशल निकाला

भोपाल, मध्य प्रदेश : दूसरी मंजिल पर चल रहा था शादी कार्यक्रम, किचिन से लगी आग। तीसरी व चौथी मंजिल पर रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर नीचे उतारा गया।

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। कलेक्ट्रेट कार्यालय से लालघाटी की ओर जाने वाले मार्ग पर होंडा शोरूम के पास मंगलवार शाम चार मंजिला बिल्डिंग में गैस सिलेंडर लीकेज से आग भड़क उठी। बिल्डिंग की दूसरी मंजिला पर शादी का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान किचिन में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग भड़क उठी। बिल्डिंग की तीसरी व चौथी मंजिल पर रहने वाले परिवार के करीब 32 लोगों को नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने सीढ़ी लगाकर सकुशल बाहर निकाला। इनमें छोटे बच्चों से लेकर महिलाएं व पुरुष शामिल हैं। नगर निगम की आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। कोहेफिजा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

जानकारी के मुताबिक होंडा शोरूम के पास कोहेफिजा इलाके में स्वीमिंग पूल के पास चार मंजिला भवन की दूसरी मंजिल पर शादी का कार्यक्रम चल रहा था। दूसरी मंजिल के हॉल के किचिन में कार्यकम के लिए खाना बनाया जा रहा था। शाम करीब पौने सात बजे गैस सिलेंडर में लीकेजे से आग भड़क उठी। किचिन के बड़े-बड़े परदों से आग पूरे हाल में फैल गई। दूसरी मंजिल पर शादी कार्यक्रम में मौजूद लोग तो फौरन ही बिल्डिंग से बाहर आ गए थे लेकिन तीसरी व चौथी मंजिल पर रहने वाले परिवार फंसे रह गए। आग से लपटों व धुएं से रहवासियों का दम घुटने लगा। रहवासियों में तीन से चार माह के मासूम बच्चों से लेकर महिलाएं व पुरुष समेत करीब 32 लोग धुएं व आग में फंसे रहे गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम की रेस्क्यू टीम उपकरण लेकर मौके पर पहुंच गई थी। बड़ी मशक्कत के बाद लोहे की बड़ी-बड़ी सीढ़ियों व नगर निगमकर्मियों ने अपनी कमर में रस्सी बांधकर सभी 32 लोगों को बाहर निकाल लिया।

हाल का डेकोरेशन अन्य सामान जलकर खाक :

फायर ब्रिगेड कर्मचारी आसिम खान ने बताया कि शादी के लिए किए गए डेकोरेशन व बड़े-बड़े परदों के कारण आग बहुत तेजी से फैल गई थी। आग का धुआं तेजी से ऊपरी मंजिलों पर जमा होने लगा और धुएं के कारण तीसरी व चौथी मंजिल पर रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा। परदों की आग से शार्ट सर्किट भी हो गया था। हाल का डेकोरेशन व वहां रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। नगर निगम की रेस्क्यू टीम में शामिल यासिर अली व नीलेश सैनी समेत टीम के अन्य लोगों ने साहस का परिचय देते हुए आग व धुएं में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लोगों को बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT