भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां धीरे-धीरे टलता जा रहा है, वहीं संकटकाल के बीच कई खबरें सामने आती जा रही है इस बीच ही आज कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के 25 से 30 मोबाइल चोरी होने की खबर सामने आईं है जिसमें कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से सामने आया है जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था जिस दौरान कई कार्यकर्ताओं के मोबाइल और पर्स चोरी हुए है। जिसके साथ ही बताते चलें कि, कांग्रेस दफ्तर से बोर्ड आफिस तक रैली निकाली जाएगी। जिसके लिए ही कार्यकर्ता उपस्थित थे और यह घटना हो गई। घटना के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमपी नगर थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किसानों के समर्थन में निकाला जा रहा है मार्च
इस संबंध में बताते चलें कि, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज किसानों के समर्थन में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय (पीसीसी) से बोर्ड ऑफिस तक किसान स्वाभिमान मार्च निकाला गया। युवा कांग्रेस के नेतृत्व के साथ इस मार्च में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।