भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का संकट जहां लगातार जारी है वहीं संकटकाल के बीच राजनीतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दें को लेकर राजनेताओं के बयान सामने आते जा रहे हैं, इस बीच ही नए संसद भवन के निर्माण की आधारशिला कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की ओर से कांग्रेस प्रवक्ता ने तंज कसते हुए ट्वीट कर बयान जारी किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता मिश्रा ने ट्वीट कर कही ये बात
इस संबंध में कांग्रेस की ओर से तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए बयान जारी किया है, जिसमें कहा कि, नरेंद्र मोदी जी, ध्वस्त अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी, हताश उद्योग-धंधों, मंहगाई, बेरोज़गारी, कोरोना से हो रही लाखों अंतहीन मौतों, बदतर स्वस्थ्य सेवाओं, किसान आंदोलन, सीमावर्ती तनाव, पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे बेतहाशा दामों सहित अन्य चुनौतियों के बीच 971 करोड़ खर्च कर नए संसद भवन की जरूरत क्यों?
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी गई भवन की आधारशिला
इस संबंध में आपको बताते चलें कि, बीते दिन गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रस्तावित नए संसद भवन की आधारशिला रखी। जहां नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास सेंट्रल विस्टा कार्यक्रम के तहत बन रहे नए भवन के इस भवन में प्रतीकात्मक तौर पर शिलान्यास किया गया। जिसे लेकर बताया जा रहा है कि, इसका निर्माण कार्य अभी शुरू नहीं हो सकता है क्योंकि इस संबंध में एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसमें बता दें कि, संसद का यह नया भवन 20000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले लंबे राजपथ के बीच आने वाले सरकारी भवनों का पुनर्निमाण किया जाना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।