भोपाल, मध्यप्रदेश। कलेक्टर आशीष सिंह आज ट्रैफिक व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए सड़कों पर निकले। बंसल हॉस्पिटल के सामने सड़क के सकरे होने के कारण आये दिन ट्रैफिक की समस्या होती रहती है। इस समस्या से निपटने के लिए कलेक्टर ने कार्ययोजना पर मंथन किया। इसके पहले जिले में कलेक्टर का दौरा 11 मई को हुआ था। कलेक्टर आशीष सिंह ने अपने दौरे की शुरुआत टी. टी. नगर से की। इसके बाद कलेक्टर ने सेकंड स्टॉप और फिर एमपी नगर की चौपाटी का जायज़ा किया।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान:
10 नं. मार्केट में भी ट्रैफिक की समस्या आये दिन बनी रहती है। जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। पार्किंग बनाने के रास्ते में कुछ दुकानें आ रहीं हैं इन दुकानों को हटाया जाएगा। 1100 क्वार्टर पर भी अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चर्चा की गयी है यहाँ रोड का निर्माण किया जाना है। कलेक्टर ने अपने अमले के साथ बंसल हॉस्पिटल के आस पास ट्रैफिक समस्या का जायज़ा लिया। जो सर्विस रोड है उस पर भी यातायात शुरू किया जाना है इससे यहां पर पार्किंग की व्यवस्था की समस्या का समाधान होने में मदद मिलेगी। हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से गाड़ियों की पार्किंग सही तरीके से कराये जाने को कहा गया है। शैतान सिंह चौराहे से चूना भट्टी तक की रोड को चौड़ा किया जाना है। जिसे लेकर जल्द कार्य शुरू किया।
कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में कहा कि, 'बंसल हॉस्पिटल के ओनर या उसके संचालक से इस संबंध में बात करने के निर्देश दिए और उनको हॉस्पिटल में आने वाले के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाने को व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।'
11 नंबर हनुमान मंदिर के सामने की व्यवस्थाओं और बावड़ियां ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे। बावड़ियां पर भी डिवाइडर बनाकर दोनों तरफ के ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही बावड़ियां ब्रिज चौराहे पर दोनों साइड के लेफ्ट साइड कॉर्नर को क्लियर करने के निर्देश भी दिए हैं जिस पर भी कार्रवाई शुरू हो चुकी है ।
भोपाल जिले के कलेक्टर ने आज शहर में घूम-घूम कर ट्रैफिक नियमों का जायज़ा लिया। पुराने शहर में भी आये दिन ट्रैफिक की समस्या होती रहती है। जिसका निरिक्षण आज कलेक्टर ने अपने अमले के साथ किया। कलेक्टर ने आज न्यू मार्केट स्थित मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था भी देखी। शहर के दौरे में कलेक्टर के साथ पुलिस, परिवहन, बिजली कंपनी, नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अफसर भी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।