मीडिया की सराहनीय भूमिका पर सीएम ने कहा धन्यवाद Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

कोरोना से जंग में मीडिया की सराहनीय भूमिका पर सीएम ने कहा धन्यवाद

प्रदेश में कोरोना संकट की स्थिति के बीच योद्धा की भूमिका निभा रहे मीडियाकर्मी के कार्य को सराहते हुए मीडिया के संपादकों से सीएम ने कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में कोरोना का संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है वहीं अस्थिर स्थिति के चलते असामान्य हालात बने हुए है इस संकट की स्थिति के कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे मीडियाकर्मी की सक्रियता को सराहते हुए आज प्रिंट और मीडिया के संपादकों से मुख्यमंत्री शिवराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। कोरोना वायरस को लेकर मीडिया द्वारा सरकार को दिए गए सुझाव पर आभार प्रकट करते हुए आज कहा कि 'कोविड 19' की खिलाफ लड़ाई में मीडिया द्वारा दिए गए सुझाव भी उपयोगी साबित होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट के जरिए कहा कि, 'आज मीडिया के हमारे मित्रों ने जो कोविड 19 और लॉकडाउन तथा इससे उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के विषय में जानकारी देते हुए साथ में समाधान भी सुझाये हैं, वह वास्तव में बहुत उपयोगी हैं। आपके विचारों और उपयोगी सुझावों के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं। कोविड 19 के रूप में हमारे समक्ष बड़ा संकट है, लेकिन आत्मविश्वास नहीं डिगना चाहिए।'

साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने ट्वीट में आगे कहा 'जब तक वैक्सीन नहीं आ रही है, तब तक हमें अधिक सावधान रहने की जरूरत है। आयुर्वेद और योग की मदद से अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। यह बीमारी भी परास्त होकर चली जायेगी। मीडिया के हमारे साथी इस नाते भी सरकार के सबसे अच्छे सहयोगी है कि आप समस्याओं को सामने लाते हैं और जरूरत पड़ती है तो उसका समाधान भी बताते हैं।

साथ ही कहा कि 'हम आपके सुझावों की मदद से भी अपने प्रदेश को कोविड 19 के संकट से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। सहयोग और सुझाव के लिए आपका आभार। मैं अपने सभी वरिष्ठ मीडिया के साथियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि आपने खुलकर कोविड 19 और लॉकडाउन के संबंध में सुझाव दिये हैं। आपके ये उपयोगी सुझाव आगे की रणनीति तय करने में बहुत सहायक होंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT