राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का संक्रमण जहां लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं सख्त लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर आज रविवार को रात आठ बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आम जनता से रूबरू होंगे। जिसमें लॉक डाउन की नीतियों को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
रूपरेखा के तहत आयोजित होगीं मुख्य बैठकें
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज अधिकारियों के साथ कई बैठकों की अध्यक्षता भी कर सकते हैं, जिसमें मैराथन बैठकों की प्रक्रिया सुबह के 11 बजे से शुरू होकर रात के आठ बजे तक पूरी होगी। जिसमें तय प्रारूप के तहत 11 बजे बुधनी विधानसभा की जनता के साथ ऑडियो बीच पर बात करने के बाद दोपहर तीन बजे से महामारी कोरोना के लिए उठाए जा रहे कदमों और गतिविधियों समीक्षा बैठक होगी। इसके बाद 4 बजे बीजेपी की टास्क फ़ोर्स के साथ चर्चा होगी और रात्रि में रात आठ बजे के करीब आम जनता से रूबरू होकर संबोधन देगे।
ट्वीट के जरिए करवाया अवगत
इस सम्बन्ध में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल से अवगत कराते हुए ट्वीट जारी किए। जिसमें आज यानि रविवार रात आठ बजे आम जनता को संबोधन करने का ट्वीट किया।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।