जीत का जश्न मनाने के बाद CM ने सभी नेताओं को दिया धन्यवाद Social Media
मध्य प्रदेश

BJP कार्यालय में जीत का जश्न मनाने के बाद CM ने सभी नेताओं को दिया धन्यवाद

भोपाल, मध्यप्रदेश: सीएम शिवराज समेत बीजेपी नेताओं के द्वारा जीत का जश्न मनाया गया वहीं अब इस परिणाम को लेकर सीएम शिवराज ने सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकटकाल का दौर जहां अब भी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में उपचुनाव के परिणाम को लेकर राजनीतिक जगत में राजनेताओं के बीच हलचल मची हुई है, इस बीच ही बीजेपी कार्यालय में सीएम शिवराज समेत बीजेपी नेताओं के द्वारा जीत का जश्न मनाया गया वहीं अब इस परिणाम को लेकर सीएम शिवराज ने सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है।

जीत का जश्न मनाने के बाद सीएम शिवराज ने धन्यवाद देते हुए कही बात

इस संबंध में ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी के सभी नेताओं को इस रुझान के मुताबिक जीत के लिए धन्यवाद दिया है, जिसमें कहा कि, मैं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को उपचुनाव में मिलने वाली विशाल जीत पर हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। आपके नेतृत्व में प्रत्येक कार्यकर्ता ने जोश और ऊर्जा के साथ पार्टी को जिताने के लिए कार्य किया है। आपके मार्गदर्शन में पार्टी इसी तरह नए आयाम गढ़े, यही कामना है।

मंत्री गोपाल भार्गव और अन्य नेताओं को लेकर कही ये बात

इस संबंध में आगे कहा कि, मैं मध्यप्रदेश शासन में मंत्री श्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को शुभकामनाएँ देता हूँ और उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। आपने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई है। आप इसी तरह सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते रहें।

भाजपा कार्यालय में सीएम समेत नेताओं ने मनाया जीत का जश्न

इस संबंध में बताते चलें कि, भोपाल में भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष और गोपाल भार्गव ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके अलावा सांवेर, देवास, खंडवा सहित जहां भी भाजपा प्रत्याशी प्रारंभिक मतगणना में आगे चल रहे हैं। यहां भाजपा ने जश्न मनाया जाना शुरू कर दिया है। शिवराज ने किया ट्वीट- राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित, भाजपा को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय ले लिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT