सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास में किया मौलसिरी का पौधारोपण Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल: सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास में किया मौलसिरी का पौधारोपण

भोपाल, मध्यप्रदेश: कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम निवास में मौलसिरी का पौधारोपण किया।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जहां संक्रमण के कई मामले सामने लाए वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीएम निवास में मौलसिरी का पौधारोपण किया।

सीएम शिवराज सिंह ने निवास पर आगे बढ़ाई पौधारोपण की परंपरा

इस संबंध में, आज रविवार को सीएम शिवराज सिंह ने निवास में मौलसिरी का पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन एक पौधा लगाते हैं। मौलसिरी एक सुपरिचित वृक्ष है। इसे संस्कृत में केसव, हिन्दी में मौलसिरी या बकुल कहा जाता है। मौलसिरी एक औषधीय वृक्ष है। इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। चित्त को आनंद देने वाले मनोरम सुंगधित पुष्पों से युक्त मौलसिरी के सदाहरित वृक्ष सड़कों के किनारे और वाटिकाओं में मिलते हैं।

अब तक सीएम शिवराज लगा चुके हैं कई पौधे

इस संबंध में बताते चलें कि, बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर पौधारोपण का संकल्प लिया था तब से अब तक निरंतर प्रतिदिन पौधारोपण का क्रम जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पौधारोपण के संकल्प के साथ अब तक इसी क्रम में कई पौधे लगाए जा चुके हैं। बता दें कि, पौधारोपण के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए संदेश देने के साथ प्रेरित भी किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT