भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक ओर सरकार द्वारा कई योजनाओं पर कार्य जारी है तो वहीं दूसरी तरफ आज यानि 25 जनवरी को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि है। इस मौके पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिसके साथ ही उनसे जुड़ी बातें भी कही हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज ने श्रद्धांजलि अर्पित कर कही बात
इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि, अपने जीवन का हर क्षण लोक कल्याण व अंत्योदय की उन्नति के लिए समर्पित कर देने वाली, श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अच्छाई, सच्चाई और सेवा के मार्ग कठिनाइयां आयेंगी, परंतु अविराम बढ़ते रहो यह हमने आपसे सीखा है।
पुनीत विचारों के आलोक में मप्र का होगा नवनिर्माण - सीएम
इस संबंध में आगे कहा कि, लोक मंगल के लिए निर्भय होकर लड़ने वाली राजमाता के पुनीत विचारों के आलोक में मध्यप्रदेश का नवनिर्माण निर्बाध गति से सर्वदा होता रहेगा। आपके दिखाये मार्ग पर चलते हुए हम सब अंत्योदय के पवित्र ध्येय को प्राप्त कर आपके चरणों में अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित करेंगे। राजमाता को नमन किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।