भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के दौर में सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉर्पोरेट लीडर्स के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना टीकाकरण को लेकर चर्चा की है।
सीएम शिवराज ने कांफ्रेंसिंग के दौरान कही ये बात
इस संबंध में, सीएम शिवराज सिंह ने कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि, सुरक्षा चक्र है। इसलिए हम निरंतर तेजी से वैक्सीनेशन के लिए प्रयासरत हैं। हमने कोवैक्सीन और कोविशील्ड की 5.39 करोड़ वैक्सीन खरीदी का ऑर्डर भी दे दिया है,आपने सदैव जब-जब भी जरूरत हुई, मध्यप्रदेश को सहयोग किया है। अब आपकी टीम और प्रदेश सरकार मिलकर वैक्सीनेशन के कार्य को प्रभावी ढंग से पूरा कर सके, इसके लिए आपका सहयोग चाहिए।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में आई है कमी - सीएम शिवराज
इस संबंध में, बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे बताया कि, लॉकडाउन और मध्यप्रदेश कोरोना कर्फ्यू के आगे यदि कोविड19 से कोई सुरक्षा चक्र है तो वह है वैक्सीनेशन। अत: उपलब्धता के आधार पर प्राइवेट सेक्टर जितनी वैक्सीन ले सकते हैं, वह लेकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सरकार का सहयोग करे, मध्यप्रदेश में जनता के सहयोग से हम कोविड19 के संक्रमण को रोकने में सफल हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट 6.39% रह गई है और माना जाता है कि 5% से कम संक्रमण की दर हो, तो नियंत्रित है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।