प्रदेशवासियों के नाम CM शिवराज का संबोधन Social Media
मध्य प्रदेश

प्रदेशवासियों के नाम CM का संबोधन- जिंदगी अनलॉक करें, कोरोना को लॉक करें

भोपाल, मध्यप्रदेश : 1 जून से अनलॉक की प्रकिया शुरू हो गई है, इसे लेकर ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेशवासियों के नाम संबोधन जारी किया है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना संकट का दौर जहां धीरे -धीरे थमने लगा है वहीं संपूर्ण प्रदेश में आज 1 जून से अनलॉक की प्रकिया शुरू हो गई है जिसमें कम और ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों के लिए आदेश जारी किए हैं। इसे लेकर ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों के नाम संबोधन जारी किया है।

सीएम शिवराज सिंह ने संबोधन में कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के नाम संबोधन करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कोविड19 नियंत्रित तो हुआ है, लेकिन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। प्रदेश में जनता कर्फ्यू अभी 15 जून तक जारी रहेगा। सुरक्षा भी और समृद्धि भी। कर्फ्यू में हम कुछ गतिविधियों में छूट दे रहे हैं, ताकि आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहें। औद्योगिक गतिविधियां, अस्पताल, नर्सिंग होम, पशु चिकित्सा अस्पताल, राशन, फल, डेयरी, पेट्रोल पंप जैसी आवश्यक गतिविधियां चालू रहेंगी। रेड जोन से बाहर गांवों में मनरेगा के समस्त कार्य आदि तथा अन्य आवश्यक गतिविधियां भी चलती रहेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कही बात

इस संबंध में, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज मैं विशेष रूप से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहूँगा। संकट के इस दौर में जैसा सहयोग प्रधानमंत्री जी ने दिया सचमुच में वह अद्भुत है। मैं ऑक्सीजन के संदर्भ को नहीं भूल सकता। प्रधानमंत्री जी से बात की, उन्होंने एयरफोर्स के विमान खाली टैंकरों के लिए भेज दिये। ऑक्सीजन जल्दी पहुँच जाये इसलिए ऑक्सीजन रेल चलाई। दवाइयों के इंतजाम में पूरा सहयोग दिया गया। आज संतोषजनक स्थिति है। प्रदेश में 30 मई को 75 हजार 417 टेस्ट हुए थे उसमें से केवल 1205 पॉजिटिव आए। पॉजिटिविटी रेट लगातार घटता जा रहा है, जो 1.6% पर पहुँच गया है।  रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 96 प्रतिशत हो गया है।

अति आत्मविश्वास में न आएं, प्रोटोकॉल का पालन करें - सीएम शिवराज

इस संबंध में अपील करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, आप सबसे प्रार्थना है कि कोविड19 एप्रोप्रियेट व्यवहार करें। मास्क लगायें और समय-समय पर हाथ धोते रहें। कोरोना के जितने भी प्रोटोकाल हैं, उनका कड़ाई से पालन करें। साथ ही आग्रह है कि टीकाकरण अवश्य करायें कोरोना की तीसरी लहर की बात की जा रही है, यह तभी आयेगी, जब हम कोविड19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर नहीं करेंगे। चिकित्सा की हम पर्याप्त व्यवस्था करेंगे, लेकिन आप भी आत्मानुशासन और संयम रखेंगे, तो तीसरी लहर को आने से रोक सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT