भोपाल, मध्यप्रदेश। आज राम नवमी का पर्व भोपाल समेत संपूर्ण मध्यप्रदेश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है भोपाल में रामनवमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजन और हवन आदि का आयोजन किया गया। राज्य के विभिन्न शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, इस अवसर पर आज मुख्यमंत्री आवास में राम जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
सीएम ने श्रीराम दरबार की पूजा-अर्चना की :
आज रामनवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित रामनवमी महोत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रीराम दरबार की सविधि पूजा-अर्चना की। उनके साथ धर्मपत्नी श्रीमती भी उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रभु श्रीराम से प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि, कल्याण की कामना की।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि रामनवमी का उत्सव हर ओर धूमधाम से मनाया जाता है। राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लोककल्याणकारी राज्य, आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है। सीएम ने कहा- आज रामनवमीं पर यही संकल्प है कि हम सब मिलकर मध्यप्रदेशवासी अपने प्रदेश का विकास भी करें और ''परहित सरिस धरम नहीं भाई'' का पालन करते हुए लोगों के कल्याण के काम में भी लगें, आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु रामचंद्र के जन्मोत्सव रामनवमी की आप सभी को बधाई। यह पर्व रामराज्य की स्थापना की प्रेरणा देता है। हमारे प्रधानमंत्री देश में राम राज्य स्थापित कर रहे हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
रामनवमी पर मध्यप्रदेश में विशेष आयोजन :
बता दें, रामनवमी के पावन पर्व पर राजा राम (भगवान श्रीराम) की नगरी ओरछा और सतना जिले के चित्रकूट में विशेष आयोजन हो रहे हैं, मुख्यमंत्री स्वयं ओरछा और चित्रकूट में मौजूद रहेंगे। सीएम चौहान दिन में चित्रकूट पहुंचेंगे और रामनवमी से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही चित्रकूट के गौरव दिवस आयोजन में शिरकत करेंगे। वहीं, शाम को सीएम निवाड़ी जिले के ओरछा पहुंचेंगे और वहां देर शाम आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गयी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।