गुरु अर्जन देव साहिब के शहीदी दिवस पर CM ने किए श्रद्धासुमन अर्पित Social Media
मध्य प्रदेश

श्रद्धेय गुरु अर्जन देव साहिब के शहीदी दिवस पर CM ने किए श्रद्धासुमन अर्पित

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज श्रद्धेय गुरु अर्जन देव जी साहिब के शहीदी दिवस है जिस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट की स्थिति में कई महान विभूतियों के जन्मदिवस समेत पुण्यतिथियों का सिलसिला जारी है इस बीच ही आज श्रद्धेय गुरु अर्जन देव जी साहिब का शहीदी दिवस है जिस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कही बात

इस संबंध में, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सरताज-ए-शहादत पंचम पातशाह अर्जन देव फकीरा ज़बर-ज़ुलम के दौर में सुच्चा उच्चा था तेरा जमीरा !! धर्म और मानवता के कल्याण के लिए बलिदान होने वाले, सिखों के 5वें गुरु श्रद्धेय गुरु अर्जन देव जी साहिब के शहीदी दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। गुरु अर्जन देव जी ने हर कष्ट हंसते-हंसते सहते हुए यही अरदास किया कि - ''तेरा कीआ मीठा लागे॥ हरि नामु पदारथ नानक मांगे॥'' धर्म और मानवता की सेवा ही उनके चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गुरु अर्जन देव से जुड़ी खास जानकारी

इस संबंध में, गुरु अर्जन देव के विषय में जानकारी देते बताते चलें कि, गुरु अर्जन देव का जन्म सिख धर्म के चौथे गुरु, गुरु रामदासजी व माता भानीजी के घर वैशाख वदी 7, (संवत 1620 में 15 अप्रैल 1563) को गोइंदवाल (अमृतसर) में हुआ था। श्री गुरु अर्जन देव साहिब सिख धर्म के 5वें गुरु हैं। वे शिरोमणि, सर्वधर्म समभाव के प्रखर पैरोकार होने के साथ-साथ मानवीय आदर्शों को कायम रखने के लिए आत्म बलिदान करने वाले एक महान आत्मा थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT