नगर निगम के वाहन चालक और पुलिसकर्मी के बीच झड़प Raj Express
मध्य प्रदेश

भोपाल: नगर निगम के वाहन चालक और पुलिसकर्मी के बीच झड़प,पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल, मध्यप्रदेश: नगर निगम के वाहन चालक और पुलिसकर्मी के बीच किसी बात पर बहस हो गई जिसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जहां हावी होता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला भी लगातार जारी है इस बीच ही नगर निगम के वाहन चालक और पुलिसकर्मी के बीच किसी बात पर बहस हो गई जिसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है जहां रास्ते से नहीं जाने और ब्रैकेट हटाने को लेकर पुलिसकर्मी और नगर निगम के कर्मचारी के बीच झड़प हो गई। जहां विवाद के ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम कर्मी को थाने ले गया। इस घटना को लेकर निगम के वाहन चालकों ने कचरे की गाड़ियां खड़ी कर टीटी नगर थाने का घेराव भी किया है।

कई मामले ऐसे आ चुके हैं सामने

इस संबंध में बताते चलें कि, नगर निगम के चालक और पुलिसकर्मी के बीच ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं इस मामले का वीडियो भी वायरल किया गया है। पिछले लॉक डाउन के दौरान भी किसी ना किसी बात को लेकर पुलिसकर्मी और नगर निगम के कर्मचारी आपस में भिड़े हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT