ट्राफिक में बाधा बनने वाली सिटी बसें अब रोड पर नहीं दिखेंगी सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Bhopal : ट्राफिक में बाधा बनने वाली सिटी बसें अब रोड पर नहीं दिखेंगी

भोपाल, मध्यप्रदेश : लाल बस के सड़क पर उतरते ही जाम लगना और बस के पीछे चलने के दौरान धूएं से बेहाल होना आम बात थी। अब यह पुराने मॉडल की बसें राजधानी की सड़कों पर कभी नहीं उतरेंगी।

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी की सड़कों पर अब पुराने मॉडल की सिटी बसें नजर नहीं आएंगी। हमेशा ट्राफिक जाम की शिकायत और प्रदूषण फैलाने के कारण इन्हें रूटों से हटा दिया है। ट्राफिक पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में इन बसों को हटाने का कई बार जिक्र किया था। पहले ही 100 बसों को हटाया जा चुका है। अब शेष 35 बसों को भी हटा दिया गया है। इनकी जगह नई बसें उतारी जाएंगी। बीसीएलएल ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी अंत तक नई बसें निर्धारित रूट पर उतर जाएंगी।

लाल बस के सड़क पर उतरते ही जाम लगना और बस के पीछे चलने के दौरान धूएं से बेहाल होना आम बात थी। अब यह पुराने मॉडल की बसें राजधानी की सड़कों पर कभी नहीं उतरेंगी। नगर निगम की होल्डिंग कंपनी भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड कंपनी ने सभी पुरानी बसों को हटाकर यार्ड में खड़ा कर दिया है। बीसीएलएल के मुताबिक कुल 35 बसें बचीं थीं, उन्हें भी रूटों से हटा लिया गया है। अब इन बसों को बीसीएलएल नीलाम करेगी, ताकि इन्हें कबाड़ होने से बचाया जा सके और कुछ राशि भी बीसीएलएल को मिल सके। पुरानी बसों को बेचने के बाद जो राशि मिलेगी, उससे बीसीएलएल नई बसें खरीदेगी। फिलहाल जिन रूटों से बसों को हटा गया है, वहां मिडी बसों को उतारा गया है।

अभी इन रूटों पर चल रहीं हैं लो-फ्लोर बसें :

  • रूट नंबर 115 गांधी नगर से अयोध्या नगर तक 17 बसें

  • रूट नंबर 116 पुतलीधर से सीआरपीएफ कैम्प बंगरसिया तक 13 बसें

  • रूट नंबर 204 भौंरी से मंडीदीप तक 26 बसें

  • रूट नंबर 208 कोकता से लालघाटी तक 23 बसें

  • रूट नंबर एसआर-2 नेहरू नगर से कृष्णा हाईट्स तक 10 बसें

  • एसआर-8 कोच फैक्टरी से बैरागढ़ा चीचली तक 28 बसें

  • रूट नंबर टीआर-1 आकृति इकोसिटी से चिरायु हॉस्पिटल तक 30 बसें

  • रूट नंबर एसआर-5 चिरायु हॉस्पिटल से अवधपुरी तक 24 बसें

  • रूट नंबर टीआर-4 चिरायु हॉस्पिटल से एचईजी मंडीदीप तक 19 बसें

  • रूट नंबर टीआर-4 बी गांधी नगर से वर्धमान तक 26 बसें

  • रूट नंबर एसआर-4 करोंद चौराहा से बैरागढ़ चीचली तक 28 बसें

  • रूट नंबर 303 रंग महल से अयोध्या नगर तक 8 बसें

  • रूट नंबर 304 नादरा बस स्टैण्ड से नीलबडढ़ 12 बसें

  • रूट नंबर 306 नर हरिदास बस स्टैण्ड से एम्स तक 12 बसें

  • रूट नंबर 307 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ओरिएंटल कॉलेज तक 8 बसें

  • रूट नंबर 309 लांबाखेड़ा से अर्चना होम्स तक 14 बसें

  • रूट नंबर 311 नारियलखेड़ा से एलएनसीटी कॉलेज तक 2 बसें

  • रूट नंबर 402 कजलीखेड़ा से अयोध्या नगर इसरो तक 10 बसें

  • रूट नंबर 403 नेहरू नगर से सूखी सेवनिया तक 10 बसें

  • रूट नंबर 404 मुबारकपुर चौराहा से बर्रई तक 15 बसें

  • रूट नंबर 413 सैर सपाटा से ट्रांसपोर्ट नगर कोकता तक 15 बसें

इनका कहना है :

पुरानी बसों को डिपो में खड़ा कर दिया गया है। अब इन बसों का संचालन नहीं होगा। इनकी जगह नई बसों का संचालन प्रस्तावित है।
संजय सोनी, पीआरओ बीसीएलएल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT