भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी का प्रकोप जहां बढ़ते संक्रमण के साथ अब भी जारी है तो वहीं संक्रमण काल के बीच कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं, इस बीच राजधानी के बहुचर्चित मनुआभान टेकरी रेप केस में नया मोड़ आया है जहां इस मामले में अब सीबीआई जांच की जाएगी जिसके आदेश राज्य सरकार ने जारी किए हैं।
गृह विभाग ने सीबीआई को जारी की राज्य सरकार की सहमति
इस संबंध में बताते चलें कि, आज बुधवार को मनुआभान टेकरी रेप केस को लेकर प्रदेश के गृह विभाग ने सीबीआई को राज्य सरकार की सहमति भेज दी है। जिसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, बालिकाओं के साथ अपराध की घटनाओं में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जहां अब राज्य सरकार ने इस घटना से संबंधित अपराध, अपराधों के उत्प्रेरण तथा षडयंत्र संबंधी अनुसंधान की भी सहमति दी है। जिससे ऐसी घटनाओं की मानसिकता को समझकर ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
पिता ने सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए मोदी को लिखा था एक पत्र
इस संबंध में बताते चलें कि इस मामले में बच्ची के पिता ने मांग की है कि पूरे मामले की जांच हो। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी है। इस रिपोर्ट पर पिता को एतराज जताया था। उन्होंने कहा है कि पुलिस की लापरवाही के कारण एक आरोपी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पूरे मामले की जांच हो और ये मांग करते हुए प्रधानमंत्री को भी एक पत्र लिखा है। जिसे लेकर ही गंभीरता दिखाते हुए मामले की अब सीबीआई जांच की जाएगी।
जानिए क्या था पूरा मामला
दरअसल हुआ यह था कि, 30 अप्रैल 2019 को प्रदेश की राजधानी भोपाल के लांबाखेड़ा में रहने वाली 12 साल की मासूम बच्ची अपनी चचेरी बुआ और उसके दोस्त अविनाश के साथ मनुआभान टेकरी आई थी, जिसने अभी सही से दुनिया भी नहीं देखी, उस बच्ची के साथ मनुआभान टेकरी पर ही दुष्कर्म कर उसके ऊपर 50 किलो का पत्थर पटक-पटक कर पूरा मुंह व सिर कुचल कर उसकी हत्या कर दी गयी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।