भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट काल के बीच संक्रमण की रफ्तार तेज होने की खबर मिल रही है तो वहीं हाल ही में हुए उपचुनाव को लेकर कई मंत्रियों और नेताओं द्वारा जीत के दावे सामने आ गए है जिस बीच ही भाजपा के संकटमोचक और शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने बड़ा दावा करते हुए बयान दिया है। जिसमें कहा कि, हर हाल में बनेगी भाजपा की सरकार।
मंत्री भदौरिया ने दावा करते हुए कही ये बात
इस संबंध में शिवराज सरकार के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने बयान देते हुए कहा कि, उपचुनाव में भाजपा के बेहतर परिणाम आने वाले हैं। सभी निर्दलीय विधायक और बसपा के विधायक भाजपा के साथ है। दिग्विजय सिंह मिर्ची बाबा और कम्प्यूटर बाबा जैसे लोगों को संरक्षण देते हैं। मिर्ची बाबा ने दिग्गी राजा के लिए भोपाल में लाल मिर्ची का ऐसा हवन किया कि दिग्गी राजा की आंख और कलेजा दोनों जल गया है।
भाजपा एसी में बैठकर नहीं करती राजनीति - मंत्री भदौरिया
इस संबंध में बयान में आगे मंत्री भदौरिया ने कहा कि, भाजपा एसी में बैठकर राजनीति नहीं करती बल्कि जनता की अदालत में जाकर संवाद करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति की शैली बदल दी है। अब बन्द कमरे से राजनीति नहीं सम्भव है। अगर राजनीति करनी है तो बन्द कमरे से हमें खुद को मुक्त करना होगा और जनता से सीधे तौर पर जुड़ना होगा।
विधायकों के जोड़- तोड़ को लेकर कही ये बात
इस संबंध में, विधायकों के जोड़- तोड़ को लेकर बयान देते हुए मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि, भाजपा ने किसी भी विधायक को ऑफर नहीं दिया था। कांग्रेस भी बीजेपी के विधायकों को ऑफर नहीं देती है। अब लोग आत्मसम्मान की रक्षा के लिए भाजपा में आये है। पैसे से कहीं ज्यादा आदमी सम्मान का भूखा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।