मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक की मंत्री मिश्रा ने दी निर्णयों की जानकारी Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक की मंत्री मिश्रा ने दी निर्णयों की जानकारी

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज मंत्रालय में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में केबिनेट बैठक आयोजित की गई जिस मौके पर मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ संकट के माहौल में शिवराज सरकार द्वारा कई योजनाओं को लेकर बैठकें ली जा रही हैं, इस बीच ही आज मंत्रालय में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में केबिनेट बैठक आयोजित की गई जिस मौके पर मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद रहे।

राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारम्भ हुई कैबिनेट बैठक

इस संबंध में बताते चलें कि, सीएम शिवराज ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कैबिनेट बैठक आयोजित की। जहां बैठक राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ प्रारम्भ की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने मंत्री परिषद की बैठक से पूर्व कहा कि कल कैबिनेट के सदस्यों के साथ हुई चर्चा उपयोगी और सार्थक रही है। प्राथमिकता के सभी विषयों पर मंत्री समूहों का गठन कर दिया गया है। साथ ही आगे कहा कि, कहा कि सभी मंत्री समूह इस सप्ताह अपनी बैठक कर आगामी कार्य योजना तैयार कर लें। कोविड 19 से संबंधित विषयों पर गठित समूहों की भी बैठक हो जाये तथा आगामी कार्य योजना का निर्धारण कर जल्द प्रस्तुतीकरण सुनिश्चित किया जाये।

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी केबिनेट में लिए निर्णयों की जानकारी

इस संबंध में, प्रदेश मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केबिनेट बैठक में लिए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि, कैबिनेट ने किसानों, उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण कंपनी की ओर से बिजली बिलों में दी जाने वाली सब्सिडी को मंजूरी दी है। सरकार की ओर से दी जाने वाली 21 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी के चलते 98 लाख उपभोक्ताओं को ₹543 की जगह ₹100 का बिल और किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती बिजली मिलती है।

मंत्रियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे सीएम शिवराज - मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इस संबंध में, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, सीएम शिवराज जी गुरुवार ,17 जून से मंत्रियों के साथ वन-टू-वन चर्चा कर उनके विभाग की समीक्षा करेंगे। सोमवार को मंत्रिपरिषद के सदस्यों के जिन समूहों का गठन किया गया है,वे सभी समूह अगले सोमवार तक अपनी रिपोर्ट और सिफारिशें सौंप देंगे।साथ ही बताया कि, कोरोना की दूसरी लहर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे प्रदेश के 6 लाख पथ विक्रेता बंधुओं को दी गई एक-एक हजार रु.की आर्थिक सहायता के लिए आज कैबिनेट ने 60 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। आपदाकाल में सरकार की ये योजनाएं गरीब और जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हुईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT