बिना कोविड प्रोटोकॉल के शव परिजनों को सौंपा Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

जेपी अस्पताल की बड़ी लापरवाही, बिना कोविड प्रोटोकॉल के शव परिजनों को सौंपा

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के जेपी अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां अस्पताल प्रबंधन ने बिना कोविड प्रोटोकॉल के शव परिजनों को सौंप दिया।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामलों की तादाद बढ़ती जा रही है वहीं उसी तरह इससे जुड़ी लापरवाही की खबर भी सामने आती जा रही है। इस बीच ही राजधानी के जयप्रकाश जिला अस्पताल में कोरोना मरीज को लेकर प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां अस्पताल प्रबंधन ने गुरुवार सुबह बिना कोविड प्रोटोकॉल के शव परिजनों को सौंप दिया। मामला प्रकाश में आने और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को अस्पताल में रखवाया गया।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला राजधानी के जयप्रकाश जिला अस्पताल का है जहां घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है कि, अस्पताल प्रबंधन ने बिना किसी कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। वीडियो में उजागर हुआ है कि, अस्पताल का स्टाफ वाहन से शव को बाहर निकाल रहा है। उन्होंने पीपीई किट भी नहीं पहनी है। मामले को लेकर मृतक महिला के परिजनों ने भी अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर मृतक महिला के बेटे भानपुर निवासी सुनील मौर्य ने बताया कि उनकी मां को बुखार आ रहा था। वह 28 मार्च को मां रामवती (45) को लेकर जयप्रकाश अस्पताल आए। बिना किसी जांच के अस्पताल में भर्ती कर लिया गया और देखरेख भी नहीं की गई। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि, रात में वार्ड में सब सो जाते है। मरीजों की देखभाल करने वाला कोई नहीं होता।

अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई

इस संबंध में, मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि, मरीज को गंभीर हालत में 28 मार्च को अस्पताल लाया गया था। दूसरे दिन हमीदिया अस्पताल में रेफर करने के लिए फॉर्म भरा गया था लेकिन बेड उपलब्ध नहीं थे। इसलिए अस्पताल में ही वेंटीलेटर पर रखा गया। मरीज को डायबिटीज थी। उसके दोनों फेफड़े में संक्रमण फैल चुका था। वहीं घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही है। साथ ही कहा कि, मृतक के परिजनों के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि, हमारे यहां पर सीसीटीवी लगे है। परिजनों को अंदर जाने की इजाजत ही नहीं है। इसमें फिलहाल जांच की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT