भोपाल, मध्यप्रदेश। नए साल की शुरुआत में जहां महामारी कोरोनावायरस का असर कम होने लगा है तो वहीं दूसरी तरफ सियासी गलियारे से नेताओं के बयान और बहसबाज़ी की खबरें चर्चा में सामने आती जा रही हैं इस बीच ही बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। जिसमें मुख्यमंत्री की कार्य प्रणाली को लेकर बात कही है।
बीजेपी विधायक विश्नोई ने ट्वीट कर कही ये बात
इस संबंध में, अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बीजेपी विधायक विश्नोई ने कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों में अनेक समस्याएं समाधान के लिए प्रभारी मंत्री की बाट जोह रहे हैं। साथ ही कहा कि, चौथी बार मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर यह उपहार देने की कृपा करें और वायदे के अनुसार जबलपुर और रीवा का प्रभार स्वयं ग्रहण करें। आपको बताते चले कि, इस तरह ही कई मुद्दों पर विधायक विश्नोई ने अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दिए है उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
विधायक विश्नोई के बयान पर कांग्रेस नेता ने किया समर्थन, कही बात
इस संबंध में, विश्नोई के बयान पर समर्थन देते हुए विधायक अजय विश्नोई ने तंज कसते हुए कहा कि, जनता परेशान हो रही है। आज तक मंत्रियों को जिलों के प्रभार नहीं दे पाए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम नहीं बना पाए। पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की 2016 की टीम से काम चला रहे हैं। निगम-मंडल के पता ही नहीं?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।