भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना से जहां हाहाकार की स्थिति बनी हुई है वही दूसरी तरफ संकटकाल में एक बार ऑक्सीजन का संकट गहराने लगा है जिसके साथ ही आज गुरुवार दोपहर राजधानी की भेल कंपनी ने एक अस्पताल को 10 से ज्यादा सिलेंडर नहीं दे सकने की बात कही है।
भेल प्लांट में लगी ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी लाइनें
इस संबंध में बताते चलें कि, जहां एक तरफ भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड एक दिन में 600 सिलेंडर की आपूर्ति करता है वहीं आज संकट की स्थिति बन रही है जिसके लिए ऑक्सीजन को लेकर लंबी लाइन लगी हुई है। इसके अलावा गोविंदपुरा स्थित भारती एयर प्रॉडक्ट की क्षमता 900 सिलेंडर रिफिल करने की है। यहां भी ऑक्सीजन को लेकर के लिए कई बार हंगामा भी हुआ है। इसके चलते पुलिस भी आई।
भेल प्रबंधन ने अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए बनाई नई व्यवस्था
इस संबंध बताते चलें कि, राजधानी के भेल प्रबंधन ने अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए नई व्यवस्था बनाई जिसके तहत अब सिर्फ 10 सिलेंडर ही दिया जा सकेगा ताकि ज्यादा अस्पतालों तक सुविधा पहुंच सके। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की कमी का संकट खड़ा हो गया है जिसके चलते अब तक कई मरीजों की जान चली गई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।