भोपाल। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भोपाल (BHEL) को इस वित्तीय वर्ष में 68.5 करोड़ का लाभ हुआ है। पिछले तीन वर्षो से घाटे में चल रही बीएचईएल भोपाल को 3320 करोड़ के आर्डर मिले है जबकि इस बार बीएचईएल ने 4 हजार करोड़ के टर्नओवर का लक्ष्य रखा है। इस दौरान बीएचईएल भोपाल को सीआईआई प्लेटिनम आवर्ड भी प्राप्त हुआ है।
बीएचईएल भोपाल के ईडी विनय निगम ने बताया कि उनके पास ट्रांसफार्मर बनाने के दो साल के आर्डर है। वही भोपाल में 5 मेगावॉट का सोलर प्लांट भी कंपनी ने स्थापित किया है। आने वाले समय में जरूरत के अनुसार सोलर प्लांट और बनाये जा सकते है। ईडी विनय निगम ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के लिए मोटर निर्माण का कार्य भी बीएचईएल भोपाल कर रहा है ।
ईडी ने भेल के लाभ के लिए कर्मचारियों को दिया श्रेय
विनय निगम ने चर्चा करते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में भोपाल यूनिट की उपलब्धियों तथा अर्जित लाभ के लिए सभी को बधाई दी । उन्होंने कहा कि बीएचईएल, भोपाल आज जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसमें समाज के सभी संवर्गो और विशेषकर मीडिया तथा भोपाल यूनिट से जुड़े लोगों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है । उन्होंने सर्वप्रथम बीएचईएल कारपोरेशन द्वारा इस वर्ष 22,136 करोड़ रूपये के टर्न ओवर और 448 करोड़ कर पश्चात लाभ को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल तथा बीएचईएल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल नेतृत्व के कारण इस कठिन प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में बीएचईएल की यह उपलब्धि निश्चित तौर पर सभी कर्मचारियों के लिए गौरव का विषय है ।
4 हजार करोड़ का लक्ष्य भी प्राप्त करेगा भेल
यह यूनिट तथा यहां के सभी कर्मचारी हर तरह की चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं । उन्होंने आगे बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के निर्धारित 4000 करोड़ का लक्ष्य भी भोपाल यूनिट निश्चित रूप से प्राप्त करेगा और इसके लिए सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने रि-वर्क से पूरी तरह परहेज करने और प्रति कर्मचारी मूल्यवर्धन के साथ साथ अधिक से अधिक कैश कलेक्शन पर जोर दिया । उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीएचईएल प्रबंधन 10 किलोमीटर की लंबाई में सड़क पर रि-कारपेटिंग के साथ साथ कस्तूरबा अस्पताल में आईसीयू की सुविधा को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए भी कार्य कर रही है ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।