भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से खतरा बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते आए दिन कई मामले सामने आ रहे है। वहीं सरकार द्वारा रोकथाम के प्रयास भी किए जा रहे है। इस बीच ही सरकार ने एमपी से छत्तीसगढ़ के बीच संचालित बस सेवा पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी है। जिसके लिए विभाग ने आदेश जारी किए हैं।
परिवहन विभाग ने आदेश किए जारी
इस संबंध में, प्रदेश के परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त ग्वालियर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बीच में संचालित बस सेवा पर अगले आठ दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। जो आदेश 15 अप्रैल तक के लिए प्रभावी रहेंगे। जिस दौरान छत्तीसगढ़ से न तो प्रदेश में बसें प्रवेश करेंगी और न ही यहां की बसें छत्तीसगढ़ में जा सकेगी। यह आदेश आयुक्त ने सभी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, एआरटीओ, चेक पोस्ट प्रभारी, एसपी,कलेक्टर के लिए जारी किए है। बताया जा रहा है कि, प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, भिलाई के लिए बसों का संचालन होता है। वही कई अन्य जिलों से बस का परिवहन होता है।
राज्य से राज्य में फैल रहा है कोरोना
इस संबंध में बताते चलें कि, कोरोना से अतिप्रभावित महाराष्ट्र के बाद संक्रमण के ज्यादा मामले छत्तीसगढ़ से सामने आ रहे हैं। जहां बीते दिन 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 9 हजार 921 केस सामने आए थे। वहां एक्टिव केस की संख्या 52 हजार 445 पर पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में तीन हजार 722 केस सामने आए हैं। कोरोना आमतौर पर राज्य से राज्य के बीच में फैल रहा है जिसे लेकर प्रदेश की सरकारें उचित कदम उठा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।