कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

कोरोना को लेकर ग्रामीण इलाकों में अलर्ट जारी, पंचायतों के सीईओ ने दिए निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश: ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। इसे लेकर ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने निर्देश जारी किए हैं।

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार जहां थमने का नाम नहीं ले रही वही शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी हो गया है। इसे लेकर ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीईओ) को निर्देश जारी किए हैं।

विभाग ने निर्देश देते हुए कही ये बात

इस संबंध में, प्रदेश के पंचायत विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि, सभी पंचायतों में प्रदेश के बाहर से आने वालों का उचित रिकाॅर्ड रखा जाए। इसके अलावा महाराष्ट्र की सीमा से लगे गांवों में धार्मिक व सामाजिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा ने इसे लेकर कहा कि, महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसके मद्देनजर सीमावर्ती जिलों में सावधानियां बरती जाए ताकि संक्रमण की लहर को रोक पाए।

दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की ठहरने की जाए व्यवस्था

इस संबंध में आगे निर्देश जारी में यह भी कहा कि, पंचायतें यह सुनिश्चित करेंगी कि अन्य प्रदेशों से गांव लौटने वाले नागरिकों की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज हो और उनकी जांच भी कराई जाए। इसके साथ ही उनके ठहरने की उचित व्यवस्था भी आंगनबाड़ी में की जाए। साथ ही पहले की तरह अब सभी पंचायतों को प्रतिदिन कोरोना संबंधी रिपोर्ट पंचायत संचालनालय को भिजवानी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT