आरोपित 'आकाश दुबे' पर घोषित 7500 ​का इनाम Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

भोपाल: इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोपित 'आकाश दुबे' पर घोषित 7500 का इनाम

भोपाल, मध्यप्रदेश। रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला आरोपी आकाश दुबे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, अब भोपाल पुलिस ने आकाश पर इनाम घोषित किया है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है वहीं, दूसरी तरफ रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित करने वालों के खिलाफ एमपी में एक्शन जारी है, बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में फरार आरोपी आकाश दुबे पर इनाम घोषित कर दिया है।

भोपाल पुलिस ने आकाश पर घोषित किया 7500 का इनाम :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाला जेके अस्पताल का आकाश दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वहीं अब आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया है, आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को अब 7500 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

पुलिस कंट्रोल रूप और क्राइम ब्रांच के नंबर जारी :

बता दें कि पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को उसके बारे में सूचना मिलती है तो उसकी जानकारी पुलिस को दे। पुलिस कंट्रोल रूप और क्राइम ब्रांच के नंबर जारी कर दिए हैं। आकाश के बारे में कोई भी पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल 0755-2555922 और क्राइम ब्रांच के फोन नंबर 0755-2443212 पर सूचना दे सकता है।

3 लोग के पकड़े जाने के बाद से फरार आरोपी :

बताते चलें कि आकाश दुबे से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने वाले तीन लोगों को पकड़ने के बाद से ही पुलिस को आकाश दुबे की तलाश कर रही है। बताया जाता है, तीनों की गिरफ्तारी की भनक आरोपी को लग गई थी, जब से ही वह फरार हो गया।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि कोलार पुलिस ने जेके अस्पताल के आईटी मैनेजर आकाश दुबे से रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया था, उनके पास से पुलिस ने पांच इंजेक्शन बरामद किए थे। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया था वह पिछले एक माह से आकाश दुबे से रेमडेसिविर इंजेक्शन ले रहे थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते 3 आरोपी पकड़ाए, 5 इंजेक्शन किए जब्त

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT