राज एक्सप्रेस। दुनिया के साथ देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है जहां इससे पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या में हो रही है वृद्धि। इसका असर अब मध्यप्रदेश में दिखना शुरू हुआ है जिसके चलते राजधानी के एक होटल में इंग्लैंड से आए चार लोगों को वायरस के खतरे की आशंका में आइसोलेटेड किया गया है। बताया जा रहा है कि यह चारों संदिग्ध भारतीय हैं।
कलेक्टर समेत स्वास्थ्य विभाग पहुंचा मौके पर
मिली जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड से आए 4 लोगों को वायरस की आशंका के चलते राजधानी के एक होटल में आइसोलेटेड किया जा रहा है जिनके बारे में खबर मिली है कि वे इंग्लैंड में कोरोना से पीड़ित मरीज की कार में घूमे थे जिससे उन्हें संक्रमण हो सकता है। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग समेत भोपाल कलेक्टर तरूण पिथोड़े होटल पहुंच गए हैं। फिलहाल चारों संदिग्धों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के संरक्षण में रखा गया है और होटल के अलग-अलग कमरों में ही आइसोलेटेड किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह चारों भारतीय हैं।
चीनी महिला को किया जा रहा आइसोलेटेड
इस खबर के अलावा राजधानी के होटल राजहंस में एक चीनी महिला को भी आइसोलेटेड किया जा रहा है जिसे पहले जेपी अस्पताल में आइसोलेटेड करने का फैसला लिया गया था जिसके बाद अब होटल राजहंस में आइसोलेटेड किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 4 से बढ़कर 5 हो गई है वहीं चीनी महिला को होटल में आइसोलेटेड किया जाएगा।
रोकथाम के लिए किए कड़े इंतजाम
इस संबंध में राजधानी समेत प्रदेश भर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रोकथाम के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, जहां बड़े आयोजनों और समारोहो को रद्द किया जा रहा है तो वहीं स्कूल, कॉलेज समेत सिनेमाघर आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है कि वे स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्कता बरतें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।