फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले 4 जालसाज गिरफ्तार RajExpress
मध्य प्रदेश

Bhopal News: 10 दिन में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले 4 जालसाज गिरफ्तार, 15 लाख कराए फ्रीज

Making Fake Ayushman Cards: करोड़ों रुपए की जालसाजी के इस मामले के सरगनाओं की तलाश जारी है। क्राइम ब्रांच पुलिस पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

खालिद अनवर

हाईलाइट्स:

  • अपात्र लोगों को मिली मुफ्त इलाज की सुविधा

  • आयुष्मान कार्ड से पात्र लोग रह गए वंचित

  • शासन को लगाया करोड़ा रुपए का चूना, सरगनाओं की तलाश

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों छापेमार कार्रवाई कर पिछले 10 दिन में अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिछले चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने राजस्थान बार्डर से गिरफ्तार किया है। वह राज्य छोड़कर भागने की फिराक में था। रेहटी सीहोर से दो आरोपियोंं को दबोचा गया है। पुलिस ने आरोपियों के खातों में जमा करीब 15 लाख रुपए फ्रीज करा दिए हैं। करोड़ों रुपए की जालसाजी के इस मामले के सरगनाओं की तलाश जारी है। क्राइम ब्रांच पुलिस पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्रुतिकीर्ति सोमवंशी के मुताबिक विगत 28 फरवरी 2023 को फरियादी डॉ. आदर्श महेश शुक्ला, महाप्रबंधक विधि आयुष्मान भारत निरामय ने अनुराग श्रीवास्तव (पूर्व डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनटर वाइडल कंपनी द्वारा स्टेट हेल्थ एजेंसी (एसएचए) की लॉगिन आईडी का अनाधिकृत रूप से इस्तेमाल कर बहुत सारे अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड तैयार करने व उन फर्जी आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लोगों का इलाज होने से शासन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस मामले में लिए गए लिखित शिकायती आवेदन के आधार पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने अनुराग श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

पांच माह पूर्व हुआ था मुख्य आरोपी गिरफ्तार:

विवेचना के दौरान विगत एक मार्च को मुख्य आरोपी अनुराग श्रीवास्तव (39) निवासी नमो नगर कॉलोनी ग्वालियर बायपास शिवपुरी, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी अनुराग से की गई पूछताछ के बाद विगत दो मार्च को उसकी एसएचए आईडी के जरिए गंजबासौदा कोमॉन सर्विस सेंटर का काम करने वाले प्रकाश पंथी निवासी ग्राम हथौड़ा विजय नगर कॉलोनी गंजबासौदा और मुंगावली सरकारी अस्पताल में आयुष्मान मित्र का काम करने वाले राहत खान निवासी किरमानी मोहल्ला मुंगावली जिला अशोक नगर को अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में दबोचा गया। इसी तारतम्य में विगत 14 मार्च को विकास दुबे (27) निवासी ग्राम हिनौतिया केसली जिला सागर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

जालसाजों पर भारी पड़े 10 दिन

पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी भरत पटेल (23) निवासी ग्राम देवरी कला थाना केसली जिला सागर को हिरासत में लिया गया था। उसने विकास दुबे की मदद से करीबन 450 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए थे। आरोपी भरत पटेल के खुलासे के बाद केशव चौहान (27) निवासी पटेल कॉलोनी रेहटी जिला सीहोर को राजस्थान बॉर्डर से दबोचा गया। वह राज्य छोड़कर भागने की फिराक में था।

केशव चौहान की गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों के बचे रहने के मंसूबे नाकाम हो गए। विगत पांच अगस्त 2023 को हितेश आसवनी (30) निवासी पटेल नगर रेहटी सीहोर और उसके शार्गिद आरिफ खान (26) निवासी तलवाना रेहटी सीहोर को पकड़ा गया है। इस प्रकार देखा जाए तो पिछले 10 दिन फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपियों पर भारी पड़े हैं। पिछले 10 दिन में चार आरोपियों भरत पटेल, केशव चौहान, हितेश आसवानी व आरिफ खान को गिरफ्तार किया गया है।

15 लाख रुपए कराए फ्रीज:

शासन की आयुष्मान कार्ड की योजना में गरीबों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने जाने की सुविधा है, लेकिन अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने से पात्र लोग सुविधा का लाभ लेने वंचित रह गए। अपात्र लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ दिया गया। इससे शासन को कई लाख रुपए की चपत लगी है। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों में पड़े 15 लाख रुपए फ्रीज करा दिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT