भोपाल, मध्यप्रदेश। अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आज फिर बड़ा बयान दिया है, इस बार भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बयान देते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर हमला बोला है। संघ की तुलना नक्सलियों से करने पर प्रज्ञा ठाकुर ने छग सीएम को आड़े हाथ लिया है।
प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान-
भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, देश RSS की वजह से सुरक्षित है। दरअसल, प्रज्ञा ठाकुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उस बात का जवाब दे रही थीं जिसमें बघेल ने RSS की तुलना नक्सलियों से की थी।
बीजेपी सांसद ने कहा कि- भूपेश बघेल नक्सलवाद को रोकने की बजाए इस तरह का बयान देकर पूरी तरह से नक्सलवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। भूपेश बघेल को अपने घर में झांककर देखना चाहिए। छत्तीसगढ़ में बहुत बड़े पैमान पर धर्मान्तरण किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हिंदुओं को ईसाई बनाया जा रहा है, इसके प्रमाण हैं, ये वही कांग्रेस है जब कोई आतंकवादी मरता है तब उनके घर धन देने चले जाते हैं।
आगे साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा- आतंकवादी के मरने पर सोनिया गांधी रोती हैं, बटला हाउस में आतंकवादी के मरने पर कांग्रेस नेता रोए थे, सांड नसबंदी पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है ये आदेश कोई आंतरिक षड्यंत्र है इससे सावधान रहने की जरूरत है, देशी गौवंश को नष्ट नहीं होना चहिए, साध्वी प्रज्ञा ने सीएम शिवराज से जांच की मांग की है।
बता दें कि, बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल के कवर्धा मामले पर लिखे पत्र पर जवाब देते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की (RSS) की तुलना नक्सलियों से कर डाली। बघेल के इस बयान से शुरू हुए विवाद की आग अब मध्य प्रदेश तक पहुँच गयी है। पहले तो पूर्व CM रमन सिंह ने जमकर CM बघेल पर पर निशान साधा था। वहीं अब भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी भूपेश बघेल पर हमला बोल दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।