कंडक्टर से लूट करने वाले बदमाश पकड़ाए  RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

Bhopal: चार दर्जन से अधिक CCTV कैमरे खंगाले, तब कंडक्टर से लूट करने वाले बदमाश पकड़ाए

loot case: बदमाशों ने कंडक्टर की जेब से पर्स निकाल लिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी बरखेड़ी फाटक के पास बस से उतरकर फरार हो गए।

खालिद अनवर

भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस ने फीडर बस में कंडक्टर के साथ मारपीट कर 17 सौ रुपए लूटने वाले दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक पुराने शहर के शातिर बदमाश है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी नगदी बरामद कर ली है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने घटनास्थल का रूट मेप तैयार कर करीब चार दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल डाले। आरोपियों से लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मंडीदीप निवासी नवेद खान भोपाल से औबेदुल्लागंज चलने वाली फीडर बस में कंडेक्टरी करता है। विगत नौ जून की सुबह नवेद और ड्रायवर मोहन प्रजापति बस में औबेदुल्लागंज से सवारी लेकर रवाना हुए थे। बोगदा पुल तक आते-आते बस में चार-पांच सवारियां बची थीं। सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर बोगदा पुल मंदिर के पास गाड़ी रुकवा कर दो लडक़े चढ़े और पहले से बैठी सवारी के साथ मारपीट कर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने कंडक्टर नवेद खान की जेब से उसका पर्स निकाल लिया। पर्स में 17 सौ रुपए रखे थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी बरखेड़ी फाटक के पास जमजम शादी हाल के पास बस से उतरकर फरार हो गए।

पुलिस ने नवेद की शिकायत पर आरोपी नसीम व उसके साथी के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। विवेचना के दौरान घटनास्थल का रूट मेप तैयार किया गया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई और आरोपी नसीम खान (22) निवासी मदर इंडिया कॉलोनी शाहजहांनाबाद व सोहेल खान उर्फ कल्ला (19) निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने फीडर बस में लूट की वारदात को अंजाम देना कुबूल कर लिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT