हाइलाइट्स :
गुजरात से देर रात भोपाल पहुंची मेट्रो।
जल्द शुरू होगा भोपाल में ट्रायल।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस होगी भोपाल-इंदौर मेट्रो।
भोपाल, मध्यप्रदेश। पहली रोलिंग स्टॉक मेट्रो ट्रेन का आगमन राजधानी भोपाल में सुभाष नगर डीपो में हो गया है। ये ट्रेन रविवार रात को ही गुजरात से भोपाल आ गई थी। सोमवार सुबह विधिवत पूजा के बाद इसे अनलोड किया गया। ट्रेन को क्रेन की मदद से अनलोड किया गया। इस मेट्रो ट्रैन कारपोरेशन की टीम और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार पहले इसकी टेस्टिंग की जाएगी फिर 2-3 दिन में इसका ट्रायल शुरू हो जायेगा। भोपाल मेट्रो ट्रेन ट्रायल रन की तैयारियां अब अंतिम चरणों में है।
मेट्रो ट्रेन को अनलोड करने से पहले प्रोजेक्ट के डायरेक्टर सिस्टम शोभित टंडन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर साइमन तथा मेट्रो के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा नारियल फोड़कर विधिवत ट्रेन को डिपो में उतारे जाने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। जल्द इस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा।
इसके पहले प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 31 अगस्त को मेट्रो के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ट्रेन को मेट्रो डिपो में उतारे जाने की प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया था। मध्यप्रदेश में सबसे पहले भोपाल-इंदौर शहर में मेट्रो ट्रेन को संचालित किया जाएगा। मई 2024 तक मेट्रो ट्रेन आम आदमी के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
भोपाल-इंदौर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन की विशेषताओं के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।