हाइलाइट्स :
कॉन्ट्रैक्टर ने की थी लिखित शिकायत।
लोकसेवा केंद्र परिसर में ले रहा था रिश्वत।
10 परसेंट के हिसाब से की थी रुपयों की डिमांड।
Bhopal Lokayukta : भोपाल, मध्यप्रदेश। रिश्वत लेकर काम करने वाले कर्मचारियों पर लोकायुक्त (Lokayukta) का एक्शन जारी है। इस बार लोकायुक्त ने नगर पालिका के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। नगर पालिका के इस अकाउंटेंट ने एक सरकारी ठेकेदार से हजारों रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद कॉन्ट्रैक्टर ने इसकी शिकायत की। मंगलवार को जब नगर पालिका का अकाउंटेंट मांगी गई रिश्वत की पहली किश्त लेने पहुंचा तो भोपाल लोकायुक्त (Bhopal Lokayukta) की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका बैरसिया के लेखापाल सचिन कठाने ने गवर्नमेंट कांट्रेक्टर सुनील कुमार से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। कांट्रेक्टर सुनील कुमार ने लोकायुक्त में की गई शिकायत में बताया कि, उसे नगर पालिका बैरसिया द्वारा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दुकान निर्माण करने का ठेका मिला था। काम पूरा जब वह पेमेंट लेने के लिए गया तो नगर पालिका के अकाउंटेंट ने उससे 10 परसेंट के हिसाब से रुपयों की डिमांड की।
लोकायुक्त द्वारा सुनील कुमार की शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसमें शिकायत सही पाई गई। शिकायत सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल के मार्गदर्शन में गठित टीम डीएसपी अनिल बाजपाई, ट्रेपकर्ता अधिकारी मयूरी गौर, निरीक्षक नीलम पटवा,रामदास कुर्मी, राजेंद्र पावन मुकेश परमार हेमेंद्र पाल ने नगर पालिका बैरसिया के लेखपाल आरोपी सचिन कठाने को रिश्वत की पहली किश्त 20,000 रुपए लेते हुए लोकसेवा केंद्र परिसर में रंगे हाथो पकड़ लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।