Surprise Inspection Of Health Centers : भोपाल, मध्यप्रदेश। गुरुवार को सायंकालीन निरीक्षण (Inspection) के दौरान चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति की जांच की गई। निरीक्षण में अनुपस्थित डॉ. सीएस इंदौरिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ.आशा उईके आयुष चिकित्सा अधिकारी, विनोद सनोडिया फार्मासिस्ट, सरिता शुक्ला स्टाफ नर्स, सरोज कौशल एएनएम, अंजना अहिरवार एएनएम (ANM ) को कार्य के प्रति उदासीनता के लिए नोटिस ( Notice ) जारी किए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तूमड़ा से अनुपस्थित पाए गए इन स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन काटने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों का सीएमएचओ (CMHO) द्वारा गठित दल के माध्यम से निरीक्षण की कार्रवाई निरंतर जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी Chief Medical and Health Officer Bhopal Dr. Prabhakar Tiwari ) ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। भोपाल के फंदा विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तुमड़ा ( Primary Health Center Tumda ) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फंदा (Primary Health Center Phanda) का आज निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा शाम की ओपीडी (OPD ) से अनुपस्थित कर्मचारियों की जानकारी दी गई है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फंदा में कुछ दिनों पूर्व भी निरीक्षण किया गया था । जिसमें कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे, जिन्हें नोटिस जारी किए गए थे। आज के निरीक्षण के दौरान यहां पर सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित पाए गए हैं। तुमड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में निर्धारित समय पर ओपीडी संचालित न होने के कारण मरीजों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुबह और शाम दोनों समय मरीजों को इलाज मिले ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।