राज एक्सप्रेस। देशभर में जहां कोरोना वायरस संक्रमितों की बम्पर बढ़त हो रही है वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है, इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पीपीई किट की जगह प्लास्टिक पन्नी के उपयोग का शिकायत का मामला सामने आया है।
जानिए क्या है पूरी बात
बता दें कि, कोरोना संकट काल में पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट की उपयोगिता बढ़ी है, हर जगह खुद को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल हमीदिया अस्पताल में कर्मचारियों को पीपीई किट की जगह प्लास्टिक की पन्नी पहना दी गई हैं इस मामले में एक दर्जन से अधिक ठेका कर्मचारियों में तेज गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई है, इस लापरवाही के चलते कई ठेका कर्मचारी बीमार हुए।
आपको बताते चले कि पूरे अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित रखा गया है, ऐसे में कर्मचारियों के पास अपनी सुरक्षा के लिए PPE जरूरत के अनुसार उपलब्ध नहीं हैं, इसके बावजूद पीपीई किट के नाम पर पीपीई किट की जगह प्लास्टिक की पन्नी थमा दी है। ऐसे में जिम्मेदाराें की लापरवाही के कारण यहां आने वाले अन्य मरीज और उनके परिजनाें काे काेराेना का संक्रमण हाेने का खतरा बढ़ सकता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।