भोपाल। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा बुधवार को आयोजित गौरव दौड़ सुबह 5 बजे से रहेगी। 3.1 किमी दौड़ राजाभोज प्रतिमा से प्रारंभ होकर रेतघाट, कमला पार्क, किलोल पार्क, भारत भवन होते हुए बोट क्लब पर समापन होगा। सुबह 5 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात परिवर्तित रहेगा एवं पार्र्किंग व्यवस्था इस तरह से होगी।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों के लिए
पॉलिटेक्निक की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की बसें रेतघाट तिराहा पर प्रतिभागियों को उतारकर पुन: पॉलिटेक्निक चौराहा से स्मार्ट रोड होकर इंदिरागांधी मानव संग्राहलय के मुख्य प्रवेश द्वार से बोट क्लब की ओर जाने वाले मार्ग पर पार्क करेंगे। समापन के बाद प्रतिभागियों को इसी मार्ग से लेकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।
लालघाटी की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की बसें लालघाटी से वीआईपी गेस्ट हाउस, रायल मार्केट, मोती मस्जिद से रेतघाट तिराहा पर प्रतिभागियों को उतारकर पॉलिटेक्निक चौराहा से स्मार्ट रोड होकर इन्दिरागांधी मानव संग्राहलय के मुख्य प्रवेश द्वार से बोट क्लब की ओर जाने वाले मार्ग पर पार्क करेंगे। समापन के बाद प्रतिभागियों को इसी मार्ग से लेकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य आगन्तुकों के दो एवं चार पहिया वाहन रेतघाट तिराहा से इकबाल मैदान, सदर मंजिल की ओर पार्क कर सकेंगे।
प्रतिबंधित मार्ग
बोट क्लब की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल पैदल यात्री बोट क्लब की ओर आवागमन कर सकेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति,आगन्तुक अपने वाहन पॉलिटेक्निक कालेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्र्किंग तथा टैगोर गल्र्स हॉस्टल परिसर में अपने वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल जा सकेंगे।
किलोल पार्क से बोट क्लब की ओर रहवासियों के अतिरिक्त सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन पॉलिटेक्निक चौराहा से पॉलिटेक्निक कालेज, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्र्किंग तथा टैगोर गल्र्स हॉस्टल परिसर स्थल पर वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल आवागमन कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर, भारत माता चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर केएन प्रधान से पॉलिटेक्निक चौराहा की ओर, मोती मस्जिद से रेतघाट की ओर, लालघाटी चौराहा से वीआईपी रोड की ओर आवश्यकतानुसार भारी यात्री एंव मालवाहक, अनुमति प्राप्त, लोकपरिवहन वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का पॉलिटेक्निक चौराहा से वीआईपी रोड की ओर एवं लालघाटी चौराहे से वीआईपी रोड की ओर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
राजाभोज एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाने वाहन कार्यक्रम के दौरान नए शहर से भारत माता चौराहा, भदभदा रोड़, नीलबड़, मुगालिया छाप, खजूरी होकर मुबारकपुर बायपास से राजाभोज एयरपोर्ट जाएंगे।
गौरव यात्रा के दौरान इन इलाकों में रहेगा यातायात का दबाव
गौरव यात्रा दोपहर 4 बजे पीरगेट से शुरू होकर लखेरापुरा, सुभाष चौक, जुमेराती गेट, जनकपुरी, पुराना पोस्ट आफिस पर समाप्त होगी। इस दौरान रॉयल मार्केट, इमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, जुमेराती, जनकपुरी, लखेरापुरा, चौक बाजार क्षेत्रों में यातायात का दबाव रहेगा।
ये मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित
यात्रा के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का मोती मस्जिद से पीरगेट की ओर, रॉयल मार्केट से पीरगेट की ओर, भोपाल टाकीज से जनकपुरी की ओर, चौकी इमामबाडा से पुराना पोस्ट आफिस की ओर, अग्रवाल पुड़ी भंडार से चौक बाजार की ओर, आजाद मार्केट से जुमेराती गेट की ओर, बाल विहार से जुमेराती की ओर आवागमन प्रतिबंधित सकेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।