राज एक्सप्रेसः मध्यप्रदेश की राजधानी में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जिस संबंध में मंत्रियों के नाम भी जोड़े गए हैं। जिसकी खबर लगते ही मंत्रियों ने राजधानी पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
क्या है मामलाः
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के नाम से अज्ञातों ने नौकरी का फर्जी विज्ञापन किया जारी किया, जिस संबंध में जानकारी मिलने पर दोंनो मंत्रियों ने विज्ञापन में अपने नाम देखे तो तुरंत ही पुलिस अधिकारियों को इसके बारे में तलब किया। सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है।
फर्जी थैरेपी सेंटर चला रहा था आरोपीः
मामले में एक आरक्षक समेत एक महिला और दिल्ली के युवक का नाम सामने आया है जिन्होंने अस्सी फिट रोड स्थित फेमस होटल के पास अपना आलीशान दफ्तर बना रखा था। आरक्षक वायरलैस-सेट से नौकरी छोड़कर फर्जी थैरेपी-सेंटर चला रहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।