Bhopal District Administration Will Give 2 Movie Tickets RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

भोपाल जिला प्रशासन देगा 2 मूवी टिकट, पाने के लिए देनी होगी यह जानकारी...

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भोपाल जिला प्रशासन की नई पहल।

  • जिला प्रशासन ने व्हाट्स ऐप नंबर किया जारी।

  • मनचाही मूवी की टिकट देगा प्रशासन।

भोपाल, मध्यप्रदेश। चुनाव से पहले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए को भोपाल जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है। भोपाल जिला प्रशासन ने 2 मूवी टिकट देने का वादा किया है ऐसे लोगों को जो यह जानकारी देंगे कि, 1 अक्तूबर 2023 को कौन 18 साल का हो गया है। इस बार मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदेश में बहुत से युवा मतदाता भी हैं। नवम्बर में होने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नए युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए यह पहल की जा रही है।

जिला प्रशासन ने सूचना जारी की है कि, भोपाल ज़िले के किसी भी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी प्रदान करने पर चाहे गए 2 मूवी टिकट ज़िला प्रशासन द्वारा मुफ़्त दिये जाएंगे-

  • कोई व्यक्ति जो 18 साल का हो गया हो अथवा 1 अक्तूबर 2023 को 18 साल का हो रहा हो और उसका नाम मतदाता सूची में ना हो।

  • ऐसा व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो गई हो परंतु उसका नाम अभी भी मतदाता सूची में है।

जिला प्रशासन ने यह जानकारी प्राप्त करने के लिए एक व्हाट्स ऐप नंबर जारी किया है। जिला प्रशासन को यह सूचना 9926390491 नम्बर पर WhatsApp के ज़रिए प्रदान की जा सकती है। जानकारी सही पाये जाने पर उससे संपर्क करके 2 मूवी टिकट प्रदान किए जाएँगे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT