भोपाल, मध्यप्रदेश। नवरात्र बीतने के बाद लोग दीपावली का इंतजार करने लगते हैं, इस साल यह दिवाली 4 नवंबर को मनाई जाएगी। दीपावली का त्योहार देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैँ, दिवाली पर लक्ष्मी पूजन की परंपरा है, इस दिन पटाखे फोड़े जाते है। दीवाली के दिन लोग भगवान राम के वनवास से वापसी की खुशी में दीप और पटाखे जलाकर खुशी मनाते हैं, दीवाली को देखते हुए पटाखे की दुकानें सजाई जा रही है, इस बीच भोपाल के DIG इरशाद वली का बयान सामने आया है।
भोपाल के DIG इरशाद वली का बयान
आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के DIG इरशाद वली का बयान आया है। भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने बयान देते हुए कहा कि, थाना स्तर पर गली मोहल्ले में चेकिंग की जाएगी, बिना लाइसेंस के पटाखे की दुकान लगी तो कार्रवाई होगी। रहवासी इलाके में किसी बिल्डिंग गोदाम दुकान में भी बिना परमिशन बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखने पर होगी कार्रवाई।
इरशाद वली ने आमजन से की अपील
साथ ही पटाखा बाजार में विस्फोटक अधिनियम और कोरोना संक्रमण सम्बंधी शासन की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। इस सम्बंध में बाजार के स्थानों का चयन भी किया जा रहा है। वहीं, भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने आमजन से घर में ज्वलनशील पदार्थों से पटाखों को दूर रखने की अपील।
बताते चलें कि, दिवाली के लिए बाजार सजना शुरू हो गया है, जहां मार्केट में खास रौनक आ गई है वही सड़कों के किनारे और रेहड़ी पटरी वाले दुकानदारों को भी अच्छी दुकानदारी की आस है। कोरोना के कारण बाजार में आए ठहराव के बाद दीवाली के त्योहार से व्यापारी उम्मीद लगाए हुए हैं। वही दीवाली को देखते हुए पटाखा की दुकानें सज गईं हैं। लेकिन इस बार भी कोरोना से बचाव के लिए जरूरी प्रोटोकाल का पालन करते हुए दुकानों की संख्या को कम किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।