भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए आंकड़े सामने आते हैं। पिछले कुछ दिनों में हर दिन राजधानी से लगभग 300 के करीब कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। इन आंकड़ों को देखा कर ये साफ़ कहा जा सकता है कि, भोपाल में कोरोना का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक नजर डालें, राजधानी के मंगलवार को सामने आए नए आंकड़ों पर।
राजधानी में कोरोना का कुल आंकड़ा :
मंगलवार को राजधानी भोपाल से कोरोना के 300 से ज्यादा नए मामलें सामने आए हैं। इन नए मामलों के सामने आते ही भोपालवासियों की चिंता और अधिक बढ़ गई है। क्योंकि जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 30,332 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 2,494 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए हैं उनका आंकड़ा 27,327 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 510 है।
वर्तमान में भोपाल में एक्टिव मामले :
जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले 24 घंटों में भोपाल से कोरोना के 300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 307 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच ठीक होने वालों का आंकड़ा 253 रहा। अगर वर्तमान में भोपाल के कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट की बात करते हैं तो देश में रिकवरी रेट (ठीक होने की दर) लगभग 92.79% है, जबकि मरने वाले लोगों की मृत्यु दर 1.47% है। एक्टिव केस की दर भी घटकर 5.73% हो गई है। ये एक अच्छा संकेत है।
भोपाल में कुल टेस्ट सैंपल :
बताते चलें, शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर हर उचित कदम उठा रही है। इसी के तहत 21 नवम्बर राजधानी में रात 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया था। इस नाईट कर्फ्यू के बावजूद भी मंगलवार को राजधानी भोपाल से कोरोना के नए मामले 300 से ज्यादा ही सामने आए। बता दें, 24 नवंबर तक कोरोना वायरस के कुल 398563 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।