भोपाल, मध्य प्रदेश। इन दिनों देशभर में मवेशियों में फैला लंपी वायरस (Lumpy Virus) का कहर जारी है। कई राज्यों से खबरें सामने आ रही है। लंपी वायरस का कहर अब मध्य प्रदेश में भी जारी है। ऐसे में मध्य प्रदेश में मवेशियों में फैली लंपी वायरस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज बुधवार को मंत्रालय में बैठक बुलाई है।
बता दें कि, मध्य प्रदेश में मवेशियों में फैली लंपी वायरस को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में बैठक बुलाई है। शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंपी वायरस की रोकथाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों के संबंध में समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सीएम ने कहा कि, पशुपालकों को उपायों की जानकारी दें। ग्राम सभा बुलाककर सूचित करें। उन्होंने गौ शालााओं में टीकाकरण तेज करने के निर्देश भी दिए है।
शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान पशु पालकों से अपील की है कि, "पशुओं में लंपी स्किन रोग के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत निकटतम पशु औषधालय, पशु चिकित्सालय में संपर्क करें।"
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, जैसे हम कोविड के खिलाफ लड़े थे वैसे ही पशुओं का जीवन बचाने के लिए हम लंपी वायरस से भी लड़ेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के निर्देश दिए हैं कि, मध्यप्रदेश में पशुओं को लंपी वायरस से बचाव के लिए पशुओं को मुफ्त टीका लगाया जाएगा।"
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पशुओं में लंपी वायरस रोग के लक्षण दिखाई देने पर पशुपालकों को निकटतम पशु औषधालय, पशु चिकित्सालय में संपर्क करने को कहा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल में राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक जारी किए गए। इसमें 0755-2767583 और टोल फ्री नंबर 1962 नंबर है।
इन जिलों में लंपी वायरस का कहर:
जनकारी के लिए बता दें कि, लैब के आधार पर जिन जिलों में लंपी वायरस की पुष्टी हुई है, उनमें रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, इंदौर, खंडवा और बैतूल शामिल हैं। इसके अलावा आगर मालवा, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, हरदा, भिंड, मुरैना और श्योपुर में लक्षण के मामले सामने आए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।