अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग हुआ भोपाल एयरपोर्ट कर्मचारी Social Media
मध्य प्रदेश

अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग हुआ भोपाल एयरपोर्ट कर्मचारी, किया आत्महत्या का प्रयास

मध्य प्रदेश की राजधानी के भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पर काम करने वाले एक कर्मचारी के आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। मामले के तहत एक कर्मचारी ने हीटर चालू कर आत्महत्या करने की कोशिश की।

Kavita Singh Rathore

भोपाल, मध्य अप्रदेश। देश में बढ़ते सड़क हादसों के मामलों के बीच ही आत्महत्या जैसी घटनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते कुछ समय में आत्महत्या करने से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। वहीं, आज मध्य प्रदेश की राजधानी के भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पर काम करने वाले एक कर्मचारी के आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस खबर के सामने आते ही एयरपोर्ट पर हड़कंप सा मच गया है। इस मामले के तहत एक कर्मचारी ने हीटर चालू कर आत्महत्या करने कि कोशिश की।

भोपाल एयरपोर्ट के कर्मचारी ने की आत्महत्या करने की कोशिश :

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि, हमें कुछ समझ नहीं आता है। हम अपनी ज़िंदगी से बहुत हारे हुए महसूस करते है और हमारा मन करता है अब जीने के लिए कुछ नहीं बचा है और फिर मौत को गले लगाने के इरादे से आत्महत्या करने का मन बना लेते है। ऐसे में लोग जल्दबाजी में अपनी जान से हाथ धो बैठते है। जो कि, बिलकुल गलत है, लेकिन ऐसा कई लोग करते है। हालांकि, कई मामलों में सही समय पर जानकारी लगने पर लोगों की जान बच भी जाती है। ऐसे ही भोपाल एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने एयर इंडिया (Air India) के AISL के अधिकारी से परेशान होकर खुदकी जान लेने की कोशिश की। इस कर्मचारी ने कार का हीटर चालू कर खुद को कार में अंदर बंद कर लिया था, वह कुछ ही देर में जब बेहोश हो गया, तब उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया।

क्या है मामला ?

खबरों की मानें तो, भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट पर काम करने वाले CSE के पद पर काम करने वाले पुष्पेन्द्र शर्मा ने गुरूवार को गाड़ी को बंद कर हीटर चालू कर आत्महत्या करने की कोशिश की। कर्मचारी की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले की जांच के दौरान ये बात सामने आई कि, वह अपने स्टॉफ की प्रताडऩा से परेशान थे। जिसकी सुनवाई कहीं से कहीं तक नहीं हो रही थी, जब उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने उन्होंने आत्महत्या करने का मन बनाया। इसके बाद वह दोपहर में अपनी कार में गए और कार का हीटर चालू कर अंदर बैठ गए, जब कार में बैठने के बाद घुटने लगा तो वे बेहोश हो गए। हालांकि, वहां बैठे अन्य कर्मचारियों ने उन्हे बेहोश होते देख लिया तो उन्हें कार से निकाल कर अस्पताल ले गए।

पुलिस ने बताया :

इस बारे में सूचना मिलेते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। गांधी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि, 'इस तरह का एक मामला सामने आया है जांच की जा रही है। पुष्पेन्द्र शर्मा ने एयर इंडिया के ITCL अधिकारियों पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT